भारतीय वेब सीरीज की सबसे सफलत वेब सीरीज में किसी का नाम आता है उसमें एमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम जाने वाली 'ब्रीथ' भी खास है. इस सीरीज का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है. सीरीज को लेकर आ रही खबरों से लोगों के दिलों में उतसुक्ता काफी बढ़ गई है. शो की पहली कड़ी में आर माधवन, अमित साध, सपना पब्बी, हृषिकेश जोशी, अथर्व विश्वकर्मा, और नीना कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने काम किया था.
नए सीज़न के साथ प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन पहली बार किसी भी वेब सीरीज में एक्टिंग करने वाले हैं. अभिषेक इस सीरीज के साथ डिजिटल स्पेस में अपनी शुरूआत कर रहे हैं.
जब से इस खबर की घोषणा की गई थी कि अभिषेक बच्चन वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं तब से उनके फैंन उनकी तरफ से निभाए जाने वाले किरदार के बारे में जानने की कोशिश में हैं. एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल की रिपोर्ट ने अभिषेक बच्चन के किरदार के बारे में खुलासा किया है. टेलीचक्कर के सूत्रों के मुताबिक, पहली बार जूनियर बच्चन एक मनोचिकित्सक का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.
ब्रीथ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सीरीज है जो असाधारण परिस्थितियों का सामना करने वाले आम लोगों की जिंदगी पर आधारित है. नए सीज़न में मुख्य भूमिकाओं के लिए निर्माताओं ने अभिषेक, निथ्या मेनन, सैयामी खेर और अमित साध से सीरीज में एक्टिंग करवाई है.
ब्रीद 2 के कलाकारों ने पहले ही सीरीज की शूटिंग को पूरा कर लिया है.