अभिषेक कुमार ने Isha Malviya की मांग में भरा था सिंदूर, दोनों की हुई थी शादी? उडारियां एक्ट्रेस का खुलासा
Isha Malviya-Abhishek Kumar: ईशा मलावीय और अभिषेक कुमार एक्स कपल हैं. दोनों ने शो उडारियां में साथ काम किया. इसके बाद दोनों को बिग बॉस 17 में भी देखा गया था.
Isha Malviya-Abhishek Kumar: ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार ने शो उडारियां में साथ काम किया था. इस शो के दौरान दोनों साथ में आए और एक-दूसरे के प्यार में पड़े. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. ईशा और अभिषेक ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. अभिषेक ने तो ये तक कहा था कि उन्होंने उडारियां के सेट पर ईशा की मां में सिंदूर भरा था. इसके बाद दोनों के शादीशुदा होने को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा रही.
अब ईशा ने इन सब खबरों पर रिएक्ट किया है और शादी को लेकर साफतौर पर इंकार किया है.
अभिषेक ने भरा ईशा की मां में सिंदूर?
अभिषेक ने बताया था कि उन्होंने उडारियां के सेट पर ईशा की मां में सिंदूर भरा था और फिर ईशा ने शूट किया था. इसे लेकर अब ईशा ने टेली चक्कर से बातचीत में कहा- 'अभिषेक ने पहले सिंदूर लगाया नहीं था. वो हमारा पहले से बहुत बवाल चल रहा था. अभिषेक ओवर पजेसिव था. सब लोग रूम के बाहर खड़े थे और मैं और अभिषेक अंदर लड़ रहे थे. मैं अभिषेक को समझाने की कोशिश कर रही थी कि तू तो ऐसी बातें मत कर. तू भी इसी इंडस्ट्री से है. तेरा अगर किसी के साथ कोई सुहागरात वाला या रोमांटिक सीन चल रहा होगा तो मैं ये तो नहीं बोलूंगी न कि तू तो उससे प्यार करने लग गया है.'
'मेरा शो में अंकित गुप्ता को-एक्टर था. इसका मतलब ये थोड़ी ही था कि मुझे अंकित से प्यार हो गया. हमारा काम ही है ये. उसकी इंसिक्योरिटीज मेरे करियर पर इफेक्ट करने लग गई थीं. मुझे हैंडल करना मुशिकल था.'
शादी के सवाल पर ईशा ने कहा ये
अभिषेक संग शादी के सवाल पर ईशा ने कहा- 'ऐसे तो आप देखो तो मुझे 6 बार सिंदूर लग चुका है. शो में शादी के सीक्वेंस तो बहुत आए हैं. 3 बार अंकित से 1 बार अभिषेक से. हमारा काम ऐसा है. अभिषेक बहुत पजेसिव है. मैंने उससे कई बार बोला भी है कि तुझे इंडस्ट्री की लड़की नहीं मिलेगी.'
बता दें कि बिग बॉस के घर में भी अभिषेक और ईशा के बीच में काफी झगड़े देखने को मिले थे. ईशा ने अभिषेक पर फिजिकल वायलेंस के आरोप भी लगाए थे. हालांकि, अभिषेक ने इनसे इंकार किया था.
ये भी पढ़ें- Surbhi Chandna Wedding: इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने खुद की शादी के लिए फ्री में मांगे कपड़े, भड़के फैशन डिजाइनर