क्या Abhishek Malhan ने एल्विश यादव के खिलाफ निगेटिव पीआर के लिए खर्च किए 25 लाख रुपये? यूट्यूबर बोले- मैंने उसको मैसेज...
Abhishek Malhan-Elvish Yadav: हाल ही में अफवाहें थीं कि अभिषेक मल्हान ने 25 लाख रुपये खर्च करके एल्विश यादव के खिलाफ निगेटिव पीआर कराया है. अब अभिषेक ने इस पर रिएक्ट किया है.
Abhishek Malhan-Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव इन खबरों में बने हुए हैं. वो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने थे. वहीं अभिषेक मल्हान शो के फर्स्ट रनरअप थे. हाल ही में अफवाहें आईं अभिषेक ने एल्विश के खिलाफ निगेटिव पीआर कराया है. इस पर अब अभिषेक ने रिएक्ट किया है.
जब अभिषेक से पूछा गया कि अफवाहें हैं कि आपने एल्विश के खिलाफ निगेटिव पीआर के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं. इस पर अभिषेक ने कहा, 'हमने अपना पॉजिटिव पीआर नहीं किया कभी तो किसी का निगेटिव क्यों करें और वो भी 25 लाख रुपये का. मैं 25 रुपये न दूं. मुझे जो लगता है कि उसने किसी और के लिए बोला है जो लोगों ने गलत कॉन्टैक्स्ट में ले लिया है. मेरे पास इतना टाइम नहीं है कि मैं निगेटिव और पॉजिटिव पीआर करूंगा. मैंने उसका वीडियो देखने के बाद उसे मैसेज भी किया था.'
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश का उर्वशी रौतेला संग एक म्यूजिक वीडियो आया. जिसके बाद एल्विश को अपनी एक्टिंग को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. इसके बाद एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा, 'ये पीआर टीम जिसकी भी है, निगेटिव मीम्स, ट्वीट्स से भर रखी है. ये एकदम से कहा आ गए? पहले तो नहीं थे. जिनको पता नहीं है, ये है निगेटिव पीआर. पैसे देकर किसी की इमेज खराब करना. मीम्स से, न्यूज चैन्ल्स के जरिए. हमारा कोई खास भाई था, हम तो समझते हैं भाई.'
एल्विश के वीडियो के बाद फैंस को लगा कि वो अभिषेक की तरफ इशारा कर रहे थे. हालांकि, एल्विश ने किसी का नाम नहीं लिया. इसी को लेकर अभिषेक ने भी कहा कि हो सकता है कि एल्विश किसी और के बारे में बोल रहा हो, लोगों ने इसे गलत कॉन्टैक्स्ट में ले लिया.
ये भी पढ़ें- मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंची Sana Makbul, बुर्का पहने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें