वही बाल...वही रौब! 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में Sheezan Khan को रिप्लेस करेंगे अभिषेक निगम, सामने आया जबरदस्त लुक
टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में शीजान खान की जगह अभिषेक निगम लेने वाले हैं.
![वही बाल...वही रौब! 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में Sheezan Khan को रिप्लेस करेंगे अभिषेक निगम, सामने आया जबरदस्त लुक Abhishek nigam replaces Sheezan mohd khan as Ali In Alibaba Dastan e kabul after Tunisha Sharma Death वही बाल...वही रौब! 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में Sheezan Khan को रिप्लेस करेंगे अभिषेक निगम, सामने आया जबरदस्त लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/5e1bdc03bb21d7362731ea5175b061731673526394024632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' में शीजान खान की जगह अभिषेक निगम लेने वाले हैं. पिछले काफी समय से शो की शूटिंग ठप पड़ी हुई है. अब खबर है कि शो में शीजान की जगह अभिनेता अभिषेक निगम की इसमें एंट्री हो गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि अभिषेक जल्द ही शो का प्रोमो शूट करेंगे.
ईटाइम्स के मुताबिक, शो 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' से शीजान की छुट्टी हो गई है और उनकी जगह इसमें अभिषेक निगम को रख लिया गया है. शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि अभिषेक को इसके लिए साइन कर दिया गया है और वह जल्द ही शो का प्रोमो शूट करने वाले हैं. इस शो की कहानी फिलहाल एक नकाबपोश शख्स के इर्द-गिर्द घूम रही है. आने वाले दिनों में पता चलेगा कि वह कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक हैं.
कॉस्मेटिक सर्जरी से बदेली सूरत
शो में दिखाया जाएगा कि शीजान उर्फ अली शो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद परंपरागत कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए उनका चेहरा बदला गया और फिर अभिषेक की शो में नई शुरुआत होगी. तुनिषा की मौत के बाद से 'अलीबाबा' लगातार चर्चा में है. तुनिषा ने इसी शो के सेट पर मेकअप रूम में आत्महत्या की थी. शीजान उनके को-स्टार थे, जो अली का किरदार निभाते थे, वहीं तुनिषा, शहजादी मरियम की भूमिका में दिखती थीं.
शो में तुनिषा की कौन लेगा जगह?
शो में तुनिषा के किरदार से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. निर्माता इस पर विचार कर रहे हैं. शो में उनकी वापसी हो भी सकती है और नहीं भी. जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. हले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ना तो तुनिषा के किरदार को बदला जाएगा और ना ही उनकी जगह किसी और को लिया जाएगा. शो की कहानी कुछ ऐसे मोड़ी जाएगी कि इसमें मुख्य किरदार बदल जाएंगे.
यह भी पढ़ें- पारितोष का झूठ आएगा सबके सामने, घरवालों के सामने गुंडे करेंगे खूब पिटाई, रोमांस में डूबेंगे अनुज अनुपमा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)