मुंबई: टीवी धारावाहिकों 'बेस्ट ऑफ लक निक्की' और 'मेरे अंगने में' काम कर चुके अभिनेता अभिषेक शर्मा का कहना है कि वह पहली बार किसी शो में मुख्य भूमिका निभाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने लगभग आठ सौ ऑडिशन के बाद किसी शो में मुख्य भूमिका मिली है. स्टार भारत के शो 'निमकी मुखिया' में वह बब्बू सिंह के किरदार में हैं.
अभिषेक ने अपने बयान में कहा, "मुख्य किरदार मिलना सपना सच होने जैसा है. मैं यहां (मुंबई) 2010 में दिल्ली से आया था और करीब सात साल और 800 ऑडिशन के बाद मुझे यह मौका मिला. मैं अपने माता-पिता के लिए और ज्यादा खुश हूं. उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और धैर्य बनाए रखा."
यह पूछे जाने पर कि वह अपने किरदार से कितना जुड़ाव व खुद से समानता महसूस करते हैं, उन्होंने कहा कि शो में उनका किरदार आज की दुनिया से थोड़ा अलग है, इसलिए ज्यादा समानता नहीं है.
उन्होंने कहा कि वास्तविक जीवन में वह बब्बू सिंह से बिल्कुल अलग हैं और अपने काम की यह बात उन्हें पसंद है कि उन्हें अपने व्यक्तिव से बिल्कुल उलट किरदार निभाने का मौका मिल रहा है.