'ये है मोहब्बतें' में आए ट्विस्ट पर मशहूर अभिनेता ने कही ये बात
अपनी विदाई पर आदी ने कहा, ''मुझे शो की कहानी के बारे में पता था. पर मैंने इससे बाहर निकलने को एक चैलेंज के तौर पर लिया है.''
स्टार प्लस का सीरियल 'ये है मोहब्बतें' टीवी के मशहूर शो में से एक है. इस शो में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इन दिनों शो के मेकर्स टीआरपी में बेहतर परफॉर्म करने के लिए नए ट्विस्ट ला रहे हैं.
हाल ही में आए ट्विस्ट में इशिता भल्ला ने आदी का खून कर दिया. इसके साथ ही सीरियल में आदी का किरदार निभा रहे अभिषेक वर्मा की विदाई भी हो गई. वहीं दिव्यांका त्रिपाठी को आदी का खून करने के लिए जेल में जाना पड़ा. अभिषेक वर्मा की अचानक हुई विदाई से हर कोई हैरान रह गया था.
शो को अलविदा कहने के बाद आदी ने इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में अपने किरदार और शो में इन दिनों आ रहे ट्विस्ट के बारे में बात की है. आदी ने कहा, ''आदी का किरदार ही असल जिंदगी में मेरी पहचान बन गया है. मुझे पहले दिन शो के सेट पर बीताया गया हर एक लम्हा याद है. मेरे लिए हर एक पल बेहद ही खास था. मैं ना सिर्फ सेट पर दोस्त बनाए बल्कि मेरे तो वो परिवार ही बन गए थे. एक ऐसा परिवार जहां हर किसी के साथ सब कुछ शेयर किया जाता था.''
अपनी विदाई पर आदी ने कहा, ''मुझे शो की कहानी के बारे में पता था. पर मैंने इससे बाहर निकलने को एक चैलेंज के तौर पर लिया है.'' वहीं सीरियल की कहानी की बात की करें तो उसमें जल्द ही लीप आने वाला है और इस लीप के बाद इशिता, रमन के रास्ते अलग-अलग हो जाएंगे.