MTV Ace of Space 2: सर्जरी के बाद शो में वापसी करेंगे बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर!
दीपक इस शो के शुरुआती दिनों में ही एक टास्क के दौरान घायल हो गए थे. टास्क के दौरान उनके कंधे पर काफी चोट आई थी, जिसके बाद उनके कंधे का ऑपरेशन करना पड़ा.
![MTV Ace of Space 2: सर्जरी के बाद शो में वापसी करेंगे बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर! Ace of Space 2: 'Bigg Boss 12' Contestant Deepak Thakur Makes Re-Entry In The Show After Surgery! MTV Ace of Space 2: सर्जरी के बाद शो में वापसी करेंगे बिग बॉस 12 कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/22204041/deepak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगर दीपक ठाकुर एमटीवी के 'स्पेस ऑफ स्पेस 2' में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बिग बॉस 12 से लोकप्रिय होने के बाद, दीपक ठाकुर विकास गुप्ता के शो एमटीवी ऐस के साथ रिएलिटी शो की दुनिया में वापसी की थी. दीपक इस शो के शुरुआती दिनों में ही एक टास्क के दौरान घायल हो गए. टास्क के दौरान उनके कंधे पर काफी चोट आई थी, जिसके बाद उनके कंधे का ऑपरेशन करना पड़ा.
अब ऐसी खबरें हैं दीपक विकास गुप्ता के शो में वापसी करने वाले हैं. इंडिया फोरम के सूत्रों दीपक के शो दोबारा एंट्री लेने की पुष्टि की है.
अपने कंधे की सफल सर्जरी के बाद दीपक सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सभी चाहने वालों से इस बात का इशारा जरूर किया था कि वह शो में वापसी करने वाले हैं.
दीपक ने सोशल मीडिया पर लिखा: ''न जाने कितने चेहरों पर चेहरा छुपाए हैं लोग. और अपनी पहली वाली/वाला को बाहर छोड़ कर आए हैं लोग. फिल से ये खेल शुरू हुआ है, अद्भुद अलबेला शुरू हुआ है. करारा जवाब मिलेगा ये पब्लिक है सब जानती है.''
क्या आप दीपक को वापस शो में देख कर खुश होंगे? हमें कमेंट कर के बताएं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)