Ace of Space 2- दीपक ठाकुर की शो में वापसी के बाद मचा है बवाल
दीपक ठाकुर, ऐस ऑफ़ स्पेस 2 के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ शो के लिए अपना साप्ताहिक टास्क परफॉर्म कर रहे थे. इस टास्क को बॉम्बर्स और बम स्क्वाड नाम दिया गया था. इस टास्क को करने के दौरान दीपक घायल हो गए.
'एमटीवी एस ऑफ स्पेस 2' अपने कॉन्सेप्ट को लेकर काफी चर्चित है, शो के होस्ट मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने इस शो को एक अलग पहचान दी है. हाल ही में शो के अंदर सिंगर दीपक ठाकुर ने की दोबारा एंट्री की है. उनकी इस एंट्री से घर के अंदर काफी हलचल मचेगी. ऐस स्पेस 2 में दीपक की वापसी पर शो के कंटेस्टेंट्स मिली जुली प्रतिक्रिया देते नजर आएंगे.
शो में दीपक ठाकुर की एंट्री को लेकर एक प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि उनकी एंट्री से कुछ लोग चौंक जाएंगे, तो कुछ आश्चर्यचकित होंगे, जबकि कुछ काफी परेशान होते नजर आने वाले हैं, दीपक ठाकुर एक मैसेंजर के तौर पर घर में एंट्री करेंगे. वह कंटेस्टेंट्स को अपनी सलाह देंगे कि उन्हें कुछ 'फ़र्ज़ी हाउसगेस्ट', 'हाउसगेस्ट जो जबरदस्ती की रोटी तोड़ रहे हैं' उनसे बच के रहना चाहिए.
प्रोमो में दिखाया गया है कि दीपक ठाकुर की बेसर अली और क्रिस्नन बैरेटो के साथ एक आर्गुमेंट भी होगी. बेसर यह कहते हुए नजर आएंगे कि या तो दीपक इस घर में रहेंगे या वो. शो के प्रिव्यू वीडियो में बेसर विकास गुप्ता ने कहा, "अगर ये घर मेरा वापस आ रहा है तो मुझे घर बाहर भेज दो सर. या तो मैं इसे तोड़ूंगा या जाऊंगा.''
दीपक कैसे हुए थे शो से बाहर?
दीपक ठाकुर, ऐस ऑफ़ स्पेस 2 के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ शो के लिए अपना साप्ताहिक टास्क परफॉर्म कर रहे थे. इस टास्क को बॉम्बर्स और बम स्क्वाड नाम दिया गया था. इस टास्क को करने के दौरान दीपक घायल हो गए. दीपक के घायल होने के बाद टाक की गतिविधियां को तुरंत रोक दी गईं. दीपक की जांच घर के अंदर मजूद डॉक्टरों ने की, लेकिन जल्द ही उन्हें आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
कौन हैं दीपक ठाकुर?
बिहार के रहने वाले दीपक ठाकुर पेशे से सिंगर हैं और उन्होंने कलर्स टीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 12 में हिस्सा लिया था. अपनी मौजूदगी से लोगों का दिल जीतने वाले दीपक ठाकुर आज एक जानी पहचानी शख्सियत हैं. एस ऑफ स्पेस 2 में यह उनकी दूसरी पारी है.