यूट्यूब ब्लॉगर दानिश जेहन जिन्हें हाल ही में विकास गुप्ता के रिएलिटी शो 'एस ऑफ स्पेस' में देखा गया था, आज सुबह एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. दानिश एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर थे, इतना ही नहीं अपने इंस्टाग्राम पेज के चलते वह अपने फैंस के बीच काफी मशहूर थे.


इस खबर ने सिर्फ दानिश के फैंस को परेशान किया बल्कि उनके शो के होस्ट विकास गुप्ता को भी हिलाकर रख दिया. भयानक कार दुर्घटना के बारे में जानने के बाद विकास ने दानिश की आत्मा की शांति के लिए एक नोट भी लिखा. बता दें एस ऑफ स्पेस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के लिए दानिश को कुछ दिनों पहले शूट किया था.





विकास गुप्ता ने कंटेस्टेंट की मौत पर शोक जताया है उन्होंने दानिश की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "दानिश तू हमेशा मेरे जेहेन में रहेगा. मैं बाकी घर वालों को कैसे बताऊंगा कि अब तुम वापस नहीं आ रहे हो. तुम बहुत दूर चले गए हो मगर हमेशा मेरे जेहेन में जिंदा रहोगे."


रिपोर्ट के मुताबिक एक शादी में शरीक होने के बाद दानिश मुंबई लौट रहे थे तभी उनकी कार वाशी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, दानिश होंडा सिटी कार में कुर्ला से मुंबई वापस जा रहे थे.


एस ऑफ स्पेस के कंटेस्टेंट्स जैसे- दिव्य अग्रवाल, वरुण सूद इस क्षति से शोक में हैं.