Ace Of Space: विकास गुप्ता ने खेला 'मास्टरस्ट्रोक', प्रियांक-बेनाफ्शा की होगी शो में एंट्री
Ace Of Space: विकास गुप्ता का ये मास्टरस्ट्रोक घर में मौजूद दिव्या और वरूण की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.
टीवी की दुनिया में 'मास्टरमाइंड' के नाम से पहचान बनाने वाले विकास गुप्ता ने अपने शो 'एस ऑफ स्पेस' के लिए एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेल दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकास गुप्ता शो में ट्विस्ट लाने के लिए दो ऐसे मेहमान लाने वाले हैं जिन्हें देखकर घर में मौजूद दिव्या और वरूण के होश उड़ने वाले हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'एस ऑफ स्पेस' में जल्दी ही 'बिग बॉस 11' के कंटेस्टेंट्स रहे प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला की एंट्री होगी. पार्थ समाथन के बाद अब प्रियांक और बेनाफ्शा 'एस ऑफ स्पेस' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर एंट्री लेने वाले हैं.
View this post on Instagram
प्रियांक और दिव्या की एंट्री के बाद वरूण और दिव्या को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. शो के दौरान ही वरुण और दिव्या ने प्रियांक-बेनफ्शा पर रिलेशनशिप में धोखा देने के गंभीर इल्जाम लगाए हैं. बता दें कि 'बिग बॉस 11' की शुरुआत से पहले प्रियांक, दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे थे, जबकि बेनाफ्शा, वरूण के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन 'बिग बॉस 11' में प्रियांक और बेनाफ्शा के बीच नजदीकियां बढ़ने की वजह से ये दोनों जोड़ियां टूट गईं.
अब शो के होस्ट विकास गुप्ता के इस मास्टरस्ट्रोक से 'एस ऑफ स्पेस' में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है. हालांकि घर में जाने के बाद प्रियांक-बेनाफ्शा का रूख कैसा होगा यह जानने के लिए फैंस को आने वाले एपिसोड ही देखने होंगे.