सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके परिवार से मिले थे अभिनव शुक्ला और रुबीना, कहा - सदमे से उबर रही हैं शहनाज
सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल सदमे में आ गई थी. पिछले दिनों बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला ने की उनसे मुलाकात और कहा कि अब बेहतर हैं शहनाज.

Shehnaz Gill is coping well from Siddharth’s sudden demise: सिद्धार्थ शुक्ला की सडन डेथ ने सभी को हिला दिया था लेकिन उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की हालत कुछ ज्यादा ही खराब थी. उनके परिवार के अलावा शहनाज ही थी जिन्हें सिद्धार्थ की मौत के बाद बार-बार बदहवास देखा गया.
सिद्धार्थ और शहनाज के बहुत से दोस्तों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह शेयर किया था कि शहनाज की हालत बहुत खराब है. एक बार फिर शहनाज के साथ काम करने वाले और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अभिनव शुक्ला ने इस बारे में जानकारी दी है. राहत की बात यह है कि अभिनव के अनुसार शहनाज अब सिद्धार्थ की मौत के सदमे से बाहर आ रही हैं.
अभिनव शुक्ला मिले शहनाज और सिद्धार्थ के परिवार से -
एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभिनव शुक्ला ने बताया कि वे और उनकी पत्नी रूबीना पिछले दिनों शहनाज और सिद्धार्थ के परिवार से मिले. अच्छी बात ये है कि शहनाज धीरे-धीरे सिद्धार्थ की मौत के सदमे से उबर रही हैं. इसके साथ ही अभिनव शुक्ला ने सिद्धार्थ के परिवार के लिए भी प्रार्थना की कि उन्हें इस दुख से निकलने की शक्ति मिले खासकर सिद्धार्थ की मां इस मौके पर मजबूत खड़ी हों.
साथ शुरू हुआ था सिद्धार्थ और अभिनव का कैरियर –
पहले भी एक साक्षात्कार के दौरान अभिनव ये बता चुके हैं कि कैसे उनका और सिद्धार्थ का कैरियर एक साथ शुरू हुआ था. दोनों ने मेगा मॉडल हंट कांपटीशन में साथ ही भाग लिया था. अभिनव ने ये भी बताया कि उन दोनों का नेचर काफी हद तक एक जैसा था, दोनों ही मजाकिया थे और दोनों को ही बाइक्स का बहुत शौक था.
यह भी पढ़ें:
Marvel के फैन्स ने Ajay Devgan की फिल्म Jigar का उड़ाया मजाक, एक्टर को बताया इंडिया का शांग-ची
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

