नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर बड़ी सूझ-बूझ से आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया था. हर भारतीय को गर्व से भर देने वाली इस घटना को अब स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. उरी आतंकी हमले के घटनाक्रम से प्रेरित इस वेब सीरीज में टीवी और बॉलीवुड एक्टर अमित साध सेना के ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़े अप्लाउज एंटरटेनमेंट सितंबर 2016 में हुए आतंकी हमले और भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को बिल्कुल बारीकी के साथ नाटकीय अंदाज में पेश करने जा रहा है.


‘इंडिया स्ट्राइक्स -10 डेज’ नाम की यह वेब सीरीज पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह की पुस्तक ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस’ पर आधारित है. इसमें अमित साध मेन लीड में होंगे. वह इससे पहले अमेजन प्राइम वीडियो के लिए वेब सीरीज ‘ब्रीद’ में एक्टिंग कर चुके हैं.


हाल ही में ‘गोल्ड’ फिल्म में नजर आए अमित ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं वास्तविक मिशन पर आधारित रोमांचकारी सीरीज से जुड़कर उत्साहित महसूस कर रहा हूं. अब तक मैंने जितने चुनौतीपूर्ण किरदार निभाए हैं, यह उनमें से एक है. मेरा किरदार मुझे बतौर एक्टर अपना एक और पक्ष सामने लाने की गुजाइंश देता है. मेजर टैंगो एक ऐसा शख्स है जिसके कई पहलू हैं - वीरता, भावनात्मकता और उनके बीच की और कई सारे पहलू.’’ हमारे देश के रक्षा विभाग और सुरक्षा बलों के साहस को इस वेब सीरीज में और भी बेहतर तरीके से दिखाया जाएगा.


इस सीरीज का डायरेक्शन राज आचार्य कर रहे हैं जो पहले डिस्कवरी जीत पर ‘दि बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का निर्देशन कर चुके हैं. अप्लाउज एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर नायर का कहना है ‘‘इंडिया स्ट्राइक्स -10 डेज‘ हमारे देश और लोगों की रक्षा में हमारे सुरक्षाबलों की भूमिका को प्रमुखता से दिखाता है.’ इस वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही मुंबई और कश्मीर में शुरू होगी. शो अगले साल तक रिलीज होने की संभावना है.