Amit Tandon Remarried: टीवी के इस कपल ने 16 साल बाद फिर से रचाई शादी, कभी लेने वाले थे तलाक
Amit Tandon and Dr. Ruby Tandon: टीवी एक्टर अमित टंडन और डॉ. रूबी टंडन ने 16 साल बाद फिर से शादी रचाई है. कपल ने मेहंदी से लेकर शादी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Amit Tandon and Dr. Ruby Tandon Remarried: एक्टर और सिंगर अमित टंडन ने एक वक्त पर अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले थे. फिर इस कपल ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने की ठानी. अब 16 साल बाद इस कपल ने दोबारा शादी रचाई है.
16 साल बाद अमित टंडन और डॉ. रूबी टंडन ने फिर से शादी रचाई
अमित टंडन और डॉ. रूबी टंडन ने अलग-अलग रास्ते पर जाने के लिए तलाक लेने की सोची थी, लेकिन जब रूबी को डीएचए के साथ समस्या का सामना करना पड़ा तो अमित उसे बचाने के लिए आगे आने वाले पहले व्यक्ति थे. तभी उन्होंने अपना तलाक रद्द कर दिया, क्योंकि उन्हें यकीन था कि वे अपनी शादी बचा सकते हैं.
View this post on Instagram
दोनों कभी लेने वाले थे तलाक
कपल को एहसास हुआ कि उनके अलग होने का असर सिर्फ उन पर ही नहीं बल्कि उनके बच्चे, परिवार और उनके दोस्तों पर भी पड़ेगा. उन्हें एहसास हुआ कि वे अपने रिश्ते को बचाने के लिए कोई ट्राई नहीं कर रहे हैं और तभी उन्होंने फैसला किया कि उन्हें अपने और अपने बच्चे की खातिर कदम उठाना होगा.
इस कपल ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को एक कैप्शन के साथ शेयर किया, 'प्यार आसान नहीं है, भगवान हमारे साथ, हमेशा हमारे लिए रहें. उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके फैसले के लिए उन्हें बधाई दी है और अपना आशीर्वाद भी दिया है. गौतम रोडे, करिश्मा कोटक, और कृष्णा जैकी श्रॉफ सहित कई लोग ने कपल को बधाई दी. फैंस ने भी कपल की पोस्ट पर प्यार लुटाया.
यह भी पढ़ें: राजनीतिक करियर बनाने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने पर Chahat Pandey ने किया खुलासा, बोलीं- 'यह मेरी मां का...'