मशहूर टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की अभिनेत्री चाहत खन्ना अपनी जिंदगी के बहुत बड़े सदमें से उबर रही हैं. अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले अपनी मां को खो दिया, उनकी मां का दिल की गंभीर बीमारी के कारण निधन हो गया.
चाहत ने अपनी मां के साथ के आखिरी पल का वीडियो शेयर करते हुए एक इमोशलन पोस्ट लिखा.
अभिनेत्री अपने पति फरहान मिर्जा के साफ भी बुरे रिलेशनशिप की वजह चर्चा में थीं, फरहान से अभिनेत्री के दो बच्चे हैं. अपनी मां के निधन के बारे में बात करते हुए चाहत खन्ना ने टीओआई को बताया, "यह एक मिनट के अंतराल में ऐसा हुआ था. हममें से किसी को भी पता नहीं चला कि क्या हुआ. वह मेरे भाई के मेहंदी सेरेमनी में थीं और अचानक उन्हें उल्टी हुई. उनकी सांस रुक गई और कुछ ही वक्त में हमने उन्हें खो दिया.''
अभिनेत्री ने कहा, ''हमें कुछ करने का समय भी नहीं मिला. यह एक एक्यूट हार्ट फेलियर था. मैं उस समय उनके आसपास नहीं थी, मैं दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स में अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंची थी. एक घंटे बाद मैं अपनी मां की डेथ सर्टिफिकेट रिसीव कर रही थी. मेरे पास इस बारे में कुछ भी कहने के लिए कोई शब्द नहीं है. यह कठिन समय है और मुझे पता है कि वह हमें देख रहीं है. मैं उनके लिए मजबूत रहूंगी. ”
एबीपी न्यूज़ की तरफ से चाहत के परिवार वालों को संवेदाएं हैं.