एक्टर दीपिका सिंह की कोरोना पॉजिटिव मां को आखिरकार दिल्ली के अस्पताल में मिला दाखिला
दीपिका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कल शाम को अपनी 59 वर्षीय मां को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली सरकार से भावुक अपील की थी.
मुम्बई: टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका सिंह की कोराना पॉजिटिव मां को आखिरकार दिल्ली के अस्पताल में दाखिला मिल गया. दीपिका सिंह के पति रोहित गोयल ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की.
दीपिका ने कल शाम सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली सरकार से अपील की थी कि कोविड-19 की शिकार उनकी 59 मां को अस्पताल में दाखिला दिलाने में मदद करें. उल्लखेनीय है आज दोपहर दीपिका की मां को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दीपिका के पति ने रोहित गोयल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार और दिल्ली सरकार के सहयोग, मीडिया द्वारा खबर दिखाए जाने और दीपिका की फैन्स के दुआओं की बदौलत यह संभव हो पाया. रोहित ने इस खबर को बार-बार खबर दिखाए जाने को लेकर एबीपी न्यूज़ का विशेष रूप से शुक्रिया अदा किया.
रोहित ने बताया, "दीपिका ने जब से सोशल मीडिया पर अपील करते हुए वीडियो डाला है, तब से दीपिका और मुझे लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं. दाखिला मिल जाने के बाद भी फोन आने का यह सिलसिला थमा नहीं रहा है."
उल्लेखनीय है कि दीपिका ने शुक्रवार की शाम कल इंस्टाग्राम पर जारी किये गये एक वीडियो के जरिए कहा था कि 4-5 दिन पहले दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में उनकी मां का कोरोना टेस्ट हुआ था और टेस्ट में वो कोरोना पॉजिटिव निकलीं, मगर जब उनके पापा उनकी कोरोना रिपोर्ट लेने गये तो उन्हें कोरोना की रिपोर्ट देने की बजाय उन्हें उस रिपोर्ट की एक फोटो लेने को कहा गया. दीपिका ने कहा था कि इस कोरोना रिपोर्ट की फोटो के आधार पर उनकी मां को दिल्ली के किसी अस्पताल में दाखिला नहीं मिल रहा है.
इस वीडियो में बेहद भावुक नजर आ रही दीपिका ने कहा था कि इस वक्त उनकी मां काफी बीमार हैं और उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है. दीपिका ने बताया कि उनकी मां दिल्ली के पहाड़गंज के आर्यानगर इलाके में 45 लोगों के साथ ज्वाइंट फैमिली में रहती हैं और ऐसे में उनके साथ रहनेवाले सभी को कोरोना होने की संभावना है.
खैर, अब अपनी मां को अस्पताल में दाखिला मिल जाने के बाद 'दीया और बाती हम' फेम एक्टर दीपिका सिंह अब काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी मां जल्द कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौटेंगी.