मुम्बई: सब टीवी के शो 'आदत से मजबूर' और ऐंड टीवी के शो 'कुलदीपक' में काम कर चुके अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने शुक्रवार की रात 10.30 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 32 वर्षीय मनमीत अपनी पत्नी के साथ नवी मुम्बई के खारकर इलाके में किराये के एक छोटे से फ्लैट में रहते थे.
एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानाकारी मिली है कि पहले से ही कर्ज में डूबे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे मनमीत ग्रेवाल लॉकडाउन की वजह से छोटे-मोटे काम के भी बंद हो जाने से काफी परेशान थे और वे खुद को घर का किराया देने में भी असमर्थ पा रहे थे. इसी के चलते वे डिप्रेशन का शिकार हो गये थे.
मनमीत ग्रेवाल के खास दोस्त और प्रोड्यूसर मनजीत सिंह राजपूत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया, 'मनमीत पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए लाखों रुपये उधार के तौर पर भी ले रखे थे. लॉकडाउन के चलते काम बंद हो जाने से उन्हें न तो किसी तरह की कोई कमाई हो रही थी और न ही वे लोगों से उधार लिये गये पैसे चुका पा रहे थे. इसी से परेशान होकर उन्होंने यह अफसोसजनक कदम उठाया."
मनमीत के दोस्त ने मनजीत ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि फांसी लगाने के बाद उनकी पत्नी ने पति की झूलती लाश को नीचे से पकड़ रखा था और वो तमाम लोगों से उनके गर्दन में बंदे दुपट्टे को कैंची से काटने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के डर से किसी ने उनकी एक न सुनी. कुछ देर बाद एक डॉक्टर और पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नहीं की. तकरीबन एक घंटे बाद बिल्डिंग के गार्ड ने मनमीत के गर्दन से बंधा दुपट्टा काटा और तब जाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मनमीत कुछ सीरियल्स में काम करने के अलावा कई ऐड्स फिल्मों में भी काम किया था. मनजीत बताते हैं, "वे आठ एपिसोड वाले एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे थे और वो तीन एपिसोड्स में भी नजर आनेवाले थे. इसके अलावा कई एक्टिंग स्कूल्स में एक फैक्लटी के तौर पर भी पढ़ाते थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते मनमीत का डिप्रेशन पहले से कई गुना और बढ़ गया था."