Rohit Roy Participation in Khatron ke Khiladi: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी जल्द ही टीवी पर आने वाला है. इस शो को लेकर फैंस हमेशा से ही काफी एक्साइटेड रहते हैं और इस बार का खतरों के खिलाड़ी भी काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि एक बार फिर बड़े स्टार्स खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं. इसी के साथ रोनित रॉय के भाई रोहित रॉय भी शो में नजर आने वाले हैं.


खतरों के खिलाड़ी को लेकर रोहित रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो ऐडवेंचर से भरे शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से ही ऐडवेंचर पसंद है और यही वजह है कि मैं खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने जा रहा हूं. इसके साथ ही रोहित ने आगे कहा कि खतरों के खिलाड़ी का मेरा एक्सपीरियंस काफी मजेदार होने वाला है. 


'मेरी बेटी कियारा काफी चिंता में है'


रोहित रॉय ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस शो में हिस्सा लेने को लेकर मेरी बेटी कियारा काफी चिंता में है, वो मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती है. इसलिए हमेशा चिंता में रहती है. वहीं पत्नी के बारे में जिक्र करते हुए रोहित ने कहा कि मेरी पत्नी मानसी ने मुझे शो में जाने के लिए एनकरेज किया और हिम्मत दी कि मैं यह कर सकता हूं. इसलिए मैं अपनी पत्नी को इसका क्रेडिट देना चाहता हूं.


रोहित रॉय ने आगे कहा कि मुझे कई तरह के फोबिया हैं और पहाड़ों पर जाना काफी पंसद है, इसके साथ ही बाइक राइड काफी अच्छी लगती है इसलिए मैं हमेशा से ही इस शो में आना चाहता था. रोहित रॉय अपने टीवी सीरियल स्वाभिमान के लिए काफी पॉपुलर हैं और काबिल समेत कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा इनके टीवी ड्रामा देश में निकला होगा चांद तो भी काफी पसंद किया गया. 


यह भी पढ़ें:-


सिनेमाघरों में क्यों नहीं चल पाई थी सलमान-आमिर की Andaz Apna Apna, राजकुमार संतोषी ने इस चूक का किया खुलासा