अप्रैल में पिता बनेंगे अभिनेता रुस्लान मुमताज, पत्नी निराली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर
रुस्लान का कहना है कि घर में सभी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में हम थाईलैंड गए थे. जहां निराली और मैंने अच्छा समय बिताया. रुस्लान और उनके परिवार ने होने वाले बच्चे का नाम भी सोच लिया है.
![अप्रैल में पिता बनेंगे अभिनेता रुस्लान मुमताज, पत्नी निराली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर Actor Ruslan Mumtaz to be father in April Nirali shared this picture on Instagram अप्रैल में पिता बनेंगे अभिनेता रुस्लान मुमताज, पत्नी निराली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01184510/WhatsApp-Image-2020-02-01-at-5.33.46-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'लाल इश्क' और 'बालिका वधू' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके अभिनेता रुस्लान मुमताज जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इस बात से उनकी पत्नी निराली भी बहुत ज्यादा खुश हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि अप्रैल में दोनों के घर बच्चे का जन्म होगा. दोनों को ही अप्रैल का इंतजार है. इसके अलावा दोनों का परिवार भी इसको लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.
निराली ने इसको लेकर हाल ही में एक तस्वीर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. कैप्शन में निराली ने लिखा, “और अचानक से आपको पता है कि कुछ नया शुरू होने वाला है. मैं अपने जीवन के नये चैपटर के लिए इंतजार नहीं कर सकती हूं. दूसरी और रुस्लान का कहना है कि हमें अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने कहा कि निराली और मैं पेरेंटहुड के बारे में अधिक जानने के लिए बेबी वीडियो देख रहे हैं. ”
दिलचस्प बात यह है कि रुस्लान और निराली एक बच्ची की इच्छा रखते हैं और उन्होंने अपनी राजकुमारी के लिए एक नाम भी फाइनल कर लिया है. बता दें कि रुस्लान और निराली की मार्च 2014 शादी हुई थी. वहीं रुस्लान अभी अफ्रीका में एक अंग्रेजी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. रुस्लान को पिछले साल सोनी टीवी पर 'मायके चली जाउंगी' शो में देखा गया था.
ये भी पढ़ें-
प्रियंका चोपड़ा की बोल्ड ड्रेस पर मां मुध चोपड़ा का रिएक्शन, बोलीं- ये उसका शरीर है, जो चाहे पहने
एक्सीडेंट के बाद अब सामने आई शबाना आजमी की पहली तस्वीर, पोस्ट कर फैंस का किया शुक्रिया
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)