टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया था. वे 40 साल के थे. सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. उनकी मौत के बाद से फिल्म और टीवी जगत का हर सितारे उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी बीच सिद्धार्थ की दोस्त और एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने उनके बारे में कई अहम खुलासे किए हैं.
आरती ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने शो 'बिग बॉस 13' के फिनाले के बाद कभी सिद्धार्थ से बात करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस बात का बेहद पछतावा है. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन नहीं होता कि सिद्धार्थ अब हमलोगों के बीच नहीं हैं. मैं अब जिंदगी को हर पल खुश होकर जीना चाहती हूं. ईमानदारी से कहूं तो दूसरे लोगों की तरह मैं भी उनकी मौत से प्रभावित हुई हूं."
आरती ने सिद्धार्थ को लेकर कही ये बड़ी बात
आरती ने कहा, "मैंने सिद्धार्थ से आखिरी बार बिग बॉस 13 के फिनाले पर बात की थी. हमारी दो साल से बात नहीं हुई और मुझे इस बात का पछतावा है कि मैंने उनको फोन करने की कोशिश क्यों नहीं की." आरती ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत के बाद उन्हें महसूस हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है. आरती और सिद्धार्थ बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहे हैं.
2 सितंबर को हुई थी सिद्धार्थ की मौत
आपको बता दें कि सिद्धार्थ की मौत 2 सितंबर को हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वह 2 सितंबर की सुबह नींद से नहीं उठे और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. अंतिम समय में उनकी लेडी लव शहनाज़ उनके साथ थीं, जो बुरी तरह टूट चुकी थीं.
ये भी पढ़ें :-