'गंदी बात 2' से मशहूर हुईं अभिनेत्री अन्वेशी जैन होंगी इस वेब सीरीज का हिस्सा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, अयाज़ खान और कनिका माहेश्वरी शो का हिस्सा होंगी.
ऑल्ट बालाजी के नए प्रोजेक्ट 'बॉस - बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' की तयैरी जोरों पर हैं. बीते दिनों यह खबरें थी कि इस नई वेब सीरीज में करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटगे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. अब ऐसी खबरें हैं कि इस प्रोजेक्ट में और कलाकारों को जोड़ा जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अन्वेशी जैन भी इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगी. अन्वेशी को ऑल्ट बालाजी की ही सीरीज गंदी बात सीजन 2 में उनके बोल्ड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. टेलीचक्कर के रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री इस वेब-सीरीज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, अयाज़ खान और कनिका माहेश्वरी शो का हिस्सा होंगी.
बता दें इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सोनाली राउत बिग बॉस 8 और द एक्सपोज़, ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, जबकि अयाज़ खान 'दिल मिल गए' उनके किरदार के लिए जाना जाता है, उन्हें आखिरी बार 'ये है मोहब्बतें' में देखा गया था.
'बॉस - बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' को अंकुश भट्ट और आशीष कपूर के बैनर फिल्मी पल्टन की तरफ से बनाया जा रहा है. सीरीज से जुड़ी बाकी खबरों की मानें तो मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता दलजीत कौर, तरुण महिलानी, कनिका माहेश्वरी भी सीरीज का हिस्सा रहेंगीं.