नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से ही 'ससुराल सिमर का' की 'सिमर' असल जिंदगी में दुल्हन बनने की वजह से चर्चा में हैं. दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम के साथ 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने ससुराल पहुंची, जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. दीपिका कक्कड़ ने ससुराल में कदम रखने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


दीपिका ने ससुराल में अपनी कदम रखते हुए लिखा है, ''ये मेरी अपने ससुराल में बहुत ही खास एंट्री है. शुक्रिया.'' शेयर की गई तस्वीर में दीपिका अपने सपनों के राजकुमार शोएब के हाथ में हाथ थामे हुए थीं, जबकि उनकी राहों में स्वागत के लिए फूल बिछाए गए.


 


रिवाज के मुताबिक दीपिका ने अपने ससुराल में अपने पहले दिन अंगूठी ढूंढने की रस्म पूरी की. इस दौरान दीपिका शोएब से पहले अंगूठी ढूंढने में कामयाब रहीं.

मेहंदी, हल्दी और संगीत के बाद अपनी ही शादी में कुछ यूं झूमे दीपिका और शोएब, देखें वीडियो

 



दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम के साथ 22 फरवरी को शादी की थी. इन दोनों टीवी स्टार्स की ये बाकी शादियों से थोड़ी हटके थे. दरअसल इन दोनों की शादी किसी फेरीटेल वैडिंग जैसी नहीं थी लेकिन बहुत खास थी. शादी में न तो बहुत ज्यादा स्टार्स नजर आए और न ही इस शादी में ज्यादा शो ऑफ नजर आया. शोएब और दीपिका की शादी बेहद सादगी से हुई.