'इशिता' के किरदार को अपनी जिंदगी में बेहद खास मानती हैं अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका ने पिछले छह सालों में अपने फैंस, दर्शकों और निर्माताओं को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया हैं. बता दें ये है मोहब्बतें ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और इस शो की वजह से वह दुनिया भर में पहचानी जाती हैं.
जल्द ही स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' की जगह शो का स्पिन ऑफ वर्जन 'ये है चाहतें' लेने वाला है. मगर टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी के लिए ये है मोहब्बतें में निभाया गया किदरार काफी अहम रहा है. शो में दिव्यांका 'इशी मां' का किरदार निभाती नजर आती हैं. दिव्यांका शो के स्पिन ऑफ वर्जन 'ये है चाहतें' के चंद शुरुआती एपिसोड में देखा जाएगा.
इस बारे में दिव्यंका ने कहा, "मुझे विश्वास है कि मैं ये है चाहतें के कुछ एपिसोड का हिस्सा बनूंगी. मगर मुझे अभी तक इसकी सही जानकारी नहीं है."
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात चीत के दौरान दिव्यंका ने पिछले छह सालों में अपने फैंस, दर्शकों और निर्माताओं को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया हैं. बता दें ये है मोहब्बतें ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और इस शो की वजह से वह दुनिया भर में पहचानी जाती हैं.
ये है मोहब्बतें का हिस्सा होने पर अभिनेत्री ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे इशिता का किरदार निभाने को मिला. इशिता एक ताजी हवा की सांस बनकर आई और हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी. मैं हमेशा ये है मोहब्बतें और कई कारणों से एकता की शुक्रगुजार रहूंगी. ये है मोहब्बतें की जर्नी इतनी सुगम और सुखद थी कि इन छह साल का पता ही नहीं चला."
बात करें एकता कपूर के शो 'ये है मोहब्बतें' की तो इस सीरियल का प्रीमियर 3 दिसंबर 2013 को हुआ. अब छह साल बाद ये है मोहब्बतें ऑफ-एयर हो रहा है, और इसकी जगह स्पिन-ऑफ सीरीज़ ये है चाहतें इसकी जगह ले रहा है. इस शो का प्रीमियर 19 दिसंबर को किया जाएगा.
यहां पढ़ें