Sheezan Khan Bail: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को एक्ट्रेस की मौत के मामले में जमानत मिले दो दिन हो चुके हैं. आरोप है कि शीजान ने ही तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया था. शिजान 25 दिसंबर से करीब तीन महीने तक जेल में रहे. उनका परिवार आखिरकार घर आने के लिए राहत महसूस कर रहा है. हालांकि, मामला सुलझा नहीं है.
शीजान के घर वापस आने पर वे खुश और भावुक हैं. शीजान की बहन शफक नाज ने कहा कि भाई की कैद ने उनके परिवार को बेहद प्रभावित किया है.
फलक नाज ने कहा, "समय बीत ही नहीं रहा था. हम बस अपने भाई के वापस आने का इंतजार कर रहे थे. आखरी बार कब छुआ था उसे, एक बार गले से लगाया था... बस यही सब याद आती है. मैं रोना चाहती थी. जब मैं जेल में शीजान से मिलने गई तभी मैंने उसेकांच के दरवाजे से देखा. मैंने इंटरकॉम पर बात की. इंतज़ार के घंटे गिन रही थी कि जब मैं उसे घर ला सकूंगी!"
पिछले रविवार को शिजान को थाना सेंट्रल करेक्शनल फैसिलिटी से रिहा कर दिया गया. महाराष्ट्र की अदालत ने तीन महीने बाद उन्हें जमानत दे दी. 4 मार्च को अभिनेता को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली थी. शनिवार को उनका पासपोर्ट भी जमा कर लिया गया. उन्हें अभी देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.
'24 दिसंबर के बाद रुक गई थी दुनिया'
शफक के कहा, "सचमुच, हमारी दुनिया 24 दिसंबर को रुक गई. दुनिया चल रही थी, लेकिन हम रुक गए. सर्दी अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी. शीजान हम सब से बहुत दूर था. इस घटना ने हमें बहुत बुरी तरह प्रभावित किया, लेकिन उसने संघर्ष किया और आज वापस आ गया."
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर 15 मिनट के ब्रेक के दौरान टॉयलेट में आत्महत्या कर ली. तुनिषा के को-एक्टर और प्रेमी शीजान को उसकी मां की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि उस घटना से ठीक पंद्रह दिन पहले तुनिशा और शीजान का ब्रेकअप हो गया था.
ये भी पढ़ें : क्यों एक्स बॉयफ्रेंड Varun Sood से अलग हुई थीं Divya Agarwal? आखिरकार एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा