'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 का हिस्सा बन सकती हैं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना
'नागिन 3' फेम अभिनेत्री करिश्मा तन्ना स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 का हिस्सा हो सकती हैं. इस बार केकेके के 10 वें सीजन की शूटिंग बुल्गारिया में होगी.
नई दिल्ली: कलर्स टीवी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' जल्द ही अपने 10 वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर सकता है. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि इस सीजन में पार्ट लेने के लिए 'ये हैं मोहब्बतें' के अभिनेता करण पटेल से संपर्क किया गया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
टेलीचक्कर की एक खबर के मुताबिक करिश्मा तन्ना से इस सीजन में पार्ट लेने के लिए संपर्क किया गया है. करिश्मा को हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो 'नागिन 3' और 'कयामत की रात' में देखा गया था. हालांकि अभी तक करिश्मा ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.
करिश्मा अपने कभी न हार मानने वाले रवैये के लिए जानी जाती हैं, अगर वो इस शो का हिस्सा बनती हैं तो मजबूत दावेदार होंगी. करिश्मा इससे पहले 'ज़रा नचके दिखा', 'बिग बॉस 8', 'झलक दिखला जा 9' और 'नच बलिए 7' जैसे रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं. बता दें कि केकेके के 10 वें सीजन की शूटिंग बुल्गारिया में होगी.
IND vs PAK: महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के फैंस के बीच देखिए ये मुकाबला । WC 2019