इस साल की शुरुआत में छुट्टियां मनाने लंदन गईं माहिका शर्मा ने कभी नहीं सोचा था कि वह चार महीने तक वहीं रुकी रहेंगी. कोविड-19 महामारी के कारण भारत में लॉकडाउन लागू होने के बाद टेलीविजन अभिनेत्री वहां फंसी हुई हैं. अब जबकि स्थिति में सुधार हो रहा है और चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं तो अभिनेत्री ने घर वापस आने का फैसला किया है.


अपनी जर्नी प्लान्स के बारे में बात करते हुए माहिका ने एक इंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात की है. माहिका ने कहा, “मैं भारत लौटने पर बहुत खुश हूं, संयोग से 26 जुलाई को मेरा जन्मदिन है और इसी दिन यह संभव हो सका, मैं शुक्रगुजार हूं कि भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं. ''



टेलीविजन शो 'तू मेरे अगल बगल है' और 'रामायण' का हिस्सा बनने के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कहती हैं, ''मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैं डर गई हूं और घबरा गई हूं. भारत पहुंचने के बाद मैं अपना जन्मदिन किसी के साथ नहीं मनाऊंगी. मैं अपने आप को कम से कम एक महीने के लिए अकेला छोड़ दूंगी, ताकि मुझे विश्वास हो जाए कि मैं और मेरा परिवार सुरक्षित हैं.


माहिका ने कहा, ''मैंने अपने घर की मदद के लिए घर को साफ करने और किराने का सामान और कुछ बुनियादी चीजों की व्यवस्था करने को कहा है जिनकी मुझे आवश्यकता हो सकती है. मुझे अपने जन्मदिन पर अकेले होने पर दुःख होता है, लेकिन चार महीने के बाद भारत लौटने पर भी खुशी होती है.”


माहिका को कथित तौर पर बिग बॉस 14 के कंसिडर किया गया था, लेकिन अपने विदेश यात्रा इतिहास के कारण, वह टीवी शो में भाग नहीं ले पाएगी.