अभिनेत्री महिका शर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर खबरों में रहती हैं. महिका हर लेटेस्ट खबर से रूबरू रहती हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं. माहिका का हालिया बयान तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं. अभिनेत्री राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत में हो रए 100 करोड़ रुपए के खर्च पर चिंता जाहिर की है, साथ ही उन्होंने किसानों की चिंताओं के बारे में बात रखी हैं.


अपने हालिया बयान में माहिका शर्मा ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी एक भारतवासी होने के नाते मैं आपसे एक प्रर्थना करना चाहती हूं. मैंने सुना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के स्वागत में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इससे हमारे देश को क्या फायदा होगा लेकिन मैं चाहती हूं कि हमारे देश के किसान और गरीबों के लिए भी ऐसे ही पैसे खर्च किए जाएं.''


अभिनेत्री अपने बयान में किसानों के प्रति चिंता जताते हुए कहा, ''किसानों और गरीबों की मदद करने और उन्हें आगे बढ़ाने से हमारा देश आगे बढ़ेगा. हमें किसानों और गरीबों को की ओर ध्यान देना चाहिए. हमारे देश की अर्थव्यवस्था कुछ समय से सुस्ती से जूझ रही है. ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हैं जो एक विकसित देश है. हमें यह समझना होगा कि ट्रंप के इतने भव्य स्वागत से हमारे देश को क्या फायदा होगा.''