Bigg Boss 13: वीकेंड का वार एपिसोड में अरहान खान इस बार एलिमिनेट होते हुए घर से बेघर हो गए हैं. इसी को लेकर अभिनेत्री महिका शर्मा ने रिएक्शन दिया है. महिका शर्मा अक्सर ही अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. महिका का कहना है कि अरहान कम वोट के कारण शो से नहीं निकले हैं बल्कि वो मेकर्स के लिए किसी काम के नहीं थे इसलिए मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया.


महिका शर्मा ने कहा, "असल में अरहान के घर से बाहर निकलने का कारण कम वोट नहीं है बल्कि अब वो मेकर्स के लिए किसी काम के नहीं रहे. ऐसे में उन्हें लगा कि अरहान को निकाल देना चाहिए. अरहान को देखकर मुझे अर्जुन रामपाल के डेब्यू वाले दिन याद आते हैं. मुझे वाकई ये बहुत खराब लगता है कि हमारे देश में लोग अलग धर्मों की लव स्टोरीज को एक्सेप्ट नहीं करते. इससे पहले बिग बॉस के घर में दो अलग धर्मों के लोगों ने बिस्तर शेयर किया था जिसमें उन्हें आपस में कोई परेशानी नहीं थी लेकिन जनता को बहुत ज्यादा परेशानी थी."


नच बलिए में दिख चुकी टेलीविजन एक्ट्रेस का खुलासा- जूनियर आर्टिस्ट ने किया रेप, अब प्रेग्नेंट है अभिनेत्री





महिका ने इसके आगे बात करते हुए कहा, "जनता को इतनी परेशानी थी कि मेकर्स को कंसेप्ट तक बदलना पड़ गया. और अब मुझे लग रहा है कि मेकर्स ने अरहान और रश्मि की शादी की कंसेप्ट भी बदल दिया. क्योंकि मेकर्स को डर रहा होगा कि पब्लिक शो को भला बुरा कहना शुरू कर देगी. आशा करती हूं कि लोगों को मेरी बात समझ आएगी. रश्मि और अरहान मेरे अच्छे दोस्त हैं और वो साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. अगर वो शादी की प्लानिंग करते हैं तो मैं सबसे ज्यादा खुश होऊंगी."


नॉमिनेट हुए सभी कंटेस्टेंट्स में से अरहान को सबसे कम वोट मिले थे. ऐसे में वो घर से बेघर हो गए. अरहान के घर से जाने पर रश्मि फूट-फूटकर रोईं.


Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से पूछा- क्या मुझसे प्यार करती हो? ऐसे था रिएक्शन


अरहान से पहले दिलजीत कौर, कोएना मित्रा, अबू मलिक, सिद्धार्थ डे, शेफाली बग्गा और तहसीन पूनावाला घर से बेघर हो चुके हैं. ये शो अब काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. बिग बॉस के इस सीजन में सभी कंटेस्टेंट और गेम प्लान में हर दिन बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो रविवार को अनिल कपूर और सलमान खान ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की.


Bigg Boss 13: अरहान खान हुए बिग बॉस के घर से बेघर, बुरी तरह रोई रश्मि देसाई





BB 13 Video: सिद्धार्थ शुक्ला ने देवोलीना को लगाया गले, गोद में बैठी एक्ट्रेस, सलमान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन


Bigg Boss 13: देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला से किया प्यार का इजहार, रोमांटिक वीडियो देखकर हैरान फैंस