अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता ने 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के सेट पर की वापसी? शूटिंग का वीडियो वायरल
टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता का शूटिंग का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. हालांकि लोगों का मानना है कि नेहा मेहता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर शूटिंग कर रही हैं.
![अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता ने 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के सेट पर की वापसी? शूटिंग का वीडियो वायरल actress Neha Mehta join taarak mehta ka ooltah chashmah set shooting video viral अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता ने 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के सेट पर की वापसी? शूटिंग का वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/19173851/Anjalui-Mehta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल की अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में एक हैं. वह 10 साल से ज्यादा वक्त से इस शो का हिस्सा रहीं और अंजलि भाभी का किरदार निभाया. हाल में उन्होंने शो को छोड़ दिया था, जिसके बाद उनकी वापसी को लेकर कई मेकर्स ने कई कोशिशें कीं, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और काफी बाद में एक्ट्रेस सुनयना फौजदार को अंजलि भाभी का किरदार सौंपा गया.
अब नेहा मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दो वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने न्यू प्रोजेक्ट लिखा है. हालांकि ये न्यू प्रोजेक्ट क्या है, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने एक वीडियो शूट की लोकेशन गोकुलधाम सोसायटी डाली है, जिससे फैंस मान रहे हैं कि उनकी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में वापसी हो रही है.
यहां देखिए शूटिंग के दौरान का वीडियो-
इंस्टा स्टोरी से मिला संकेतView this post on Instagram
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि नेहा मेहता शो में वापसी कर रही हैं और उन्हें फिर से अंजलि भाभी के किरदार में देख पाएंगे. हालांकि नेहा की इंस्टा स्टोरी भी शो में वापसी को लेकर इशारा कर रही है. उन्होंने शो में वापसी वाली एक खबर को अपनी इंस्टास्टोरी में लगा रखी है.
यहां देखिए शूटिंग के दौरान का दूसरा वीडियो-
शो ने पूरे किए 12 साल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. टीवी रेटिंग लिस्ट में अक्सर टॉप पांच सीरियल में आता हैं. हाल ही में शो ने 12 साल पूरे किए हैं. इसके साथ पिछले महीने शो ने अपने 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. इसे शो की कास्ट और मेकर्स ने काफी एन्जॉय किया और ऑडियंस को भी इतना प्यार देने के लिए आभार जताया. ये भी पढ़ें-View this post on Instagram
वरुण धवन और नताशा दलाल की हो चुकी है सगाई, करीना कपूर खान ने अपने रेडियो शो में किया कंफर्म
Bigg Boss 14: राखी सावंत ने निक्की तम्बोली पर किया अश्लील कमेंट, भड़के मनु पंजाबी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)