सीरियल 'नजर' में 'डायन' बनने पर आया है अभिनेत्री प्रिया मलिक का बयान
प्रिया की एंट्री सीरियल में ड्रामा को और उभार देगी और थ्रिलर को एक पायदान और ऊपर ले जाएगी.
![सीरियल 'नजर' में 'डायन' बनने पर आया है अभिनेत्री प्रिया मलिक का बयान Actress Priya Malik's statement comes on becoming 'dayan' in serial 'nazar' सीरियल 'नजर' में 'डायन' बनने पर आया है अभिनेत्री प्रिया मलिक का बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/11082524/dayan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिनेत्री प्रिया मलिक टीवी शो 'नजर' में अपने भूमिका के लिए डायन का अवतार पाकर बहुत उत्साहित हैं. अभिनेत्री शो में दो सिर वाली डायन के रूप में दिखाई देंगी.
प्रिया ने एक बयान में कहा, "जब मुझसे इस भूमिका के लिए संपर्क किया गया तो मैं एक ऐसा किरदार करने के लिए बेहद रोमांचित थी, जो भारतीय टेलीविजन पर न तो अब तक देखा गया और न ही सुना गया. मैं एक ऐसी डायन का किरदार निभा रही हूं, जो बहुत ही शक्तिशाली है और वह शो में एक अप्रत्याशित मोड़ लेकर आएगा."
उन्होंने कहा, "हिंदी फिक्शन में अपना सफर शुरू करने के साथ मैं एक ऐसा शो व किरदार चुनना चाहती थी, जो दर्शकों के दिमाग पर असर छोड़े व वे अपनी स्क्रीन से चिपक जाएं और इसने मुझे किरदार की ओर आकर्षित किया."
अभिनेत्री ने कहा कि स्टार प्लस के शो अपने विभिन्न महिला किरदारों के माध्यम से अपने सबसे मजबूत प्रारूप में अदम्य ऊर्जा का प्रसार करते हैं.
उन्होंने कहा, "दर्शक मुझे पर्दे पर कभी न देखे गए अवतार में देखेंगे. मुझे आशा है कि वे मेरी प्रस्तुति को उतना ही प्यार और सराहना देंगे, जितना कि पहले देते आए हैं."
प्रिया की एंट्री ड्रामा को और उभार देगी और थ्रिलर को एक पायदान और ऊपर ले जाएगी.
प्रिया को आखिरी बार टीवी सीरियल 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पीटल' में देखा गया था.
टेलीविजन धारावाहिक स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक नजर में मोनालिसा और श्रीजिता डे जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. टीवी धारावाहिक नजर में डायन का किरदार निभा रहीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा लंबे समय से टीवी पर नेगेटिव किरदार निभाने का मौका मिलने का इंतजार कर रही थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)