Actress Rakhi Sawant Give befitting reply to trollers: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. राखी सावंत को आज बच्चा-बच्चा पहचानता है. छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी धाक जमाने वाली राखी सावंत लोगों को हमेशा एंटरटेन करती नजर आती हैं. लेकिन लोगों को एंटरटेन करते हुए कैसे ट्रोलर्स की वाट लगानी है यह बात भी राखी सावंत बखूबी जानती हैं. बीते दिन जब राखी सावंत दुबई से वापस लौटी तो कुछ लोगों ने उन्हें उनके कपड़ों को लेकर फिर एक बार ट्रोल करना शुरू कर दिया था. ऐसे में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के जवाब में उन सभी हेटर्स के मुंह पर ताला लगा दिया जो उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे.
राखी सावंत ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास
दरअसल एयरपोर्ट पर राखी सावंत ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ ब्लैक ब्रालेट और ब्लैक लेदर स्कर्ट्स कैरी की हुई थी. ऐसे में मीडिया से जब राखी बातचीत कर रही थीं तो उन्होंने कहा कि - मेरी ड्रेस है गालियां खाने वाली, पहले लोग गालियां देते हैं फिर तालियां.. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि चलो शुरू हो जाओ जल्दी, गालियां दो . बोलो यह कैसी ड्रेस पहनी है यह क्या कर रखा है. छोड़ो वैसे भी हमें किसी के भाड़े के दिए हुए दुपट्टे और साड़ी नहीं पहननी है.
बीते दिनों जब राखी सावंत ने नमाज पढ़ते हुए वीडियो शेयर किया था तो लोगों ने उन्हें उनके कपड़ों को लेकर खूब सुनाया था. यूं तो राखी सावंत नमाज पढ़ते दौरान पूरी ढकी हुई नजर आ रही थीं लेकिन इस बीच उनकी पेंट की लेंथ जो थी वह थोड़ी सी ऊंची थी जिस वजह से लोग उन्हे हिदायत देने के साथ-साथ ट्रोल करते भी नजर आ रहे थे. लेकिन जिस तरह इस बार राखी सावंत ने अपने ट्रोलर्स को हंसते हंसते टैकल किया है वो वाकई में क़ाबिल-ए-तारीफ़ है.
ये भी पढ़ें:-