'फैंस की बातें सिर आंखों पर'- Anupamaa में लंबे-लंबे डायलॉग्स से परेशान जनता को लेकर Rupali Ganguly का मैसेज
Rupali Ganguly Interview: जब रुपाली गांगुली से उनके लंबे-लंबे डायलॉग्स के बारे में पूछा गया तो रूपाली इस सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि- फैंस की बातें सिर आंखों पर..
Rupali Ganguly Reaction On Anupamaa Dialogues: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों टीवी की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. अनुपमा (Anupamaa) के किरदार से रातों-रात हर घर पर राज करने वाली रूपाली ने हाल ही में अपने दर्शकों की एक कंप्लेन का जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है. अनुपमा के कहे गए डायलॉग्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. बड़े-बड़े मोनोलॉग्स को सुनकर कई बार उनके चाहने वाले उन पर प्यार लुटाते हैं, तो कई बार उनके यह मोनोलॉग्स फैंस के सिर दर्द का कारण बन जाते हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली ने पिंकविला से बात करते हुए अपने मोनोलॉग्स पर एक बात कही है. अनुपमा ने दर्शकों के रिएक्शन पर कैसे रिएक्ट किया, जानने के लिए इस रिपोर्ट को एंड तक पढ़िए.
जब रुपाली गांगुली से उनके लंबे-लंबे डायलॉग्स के बारे में पूछा गया तो रूपाली इस सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि- फैंस की बातें सिर आंखों पर, मेरे शो के मेकर्स ये बात अच्छे से जानते हैं कि अनुपमा के जरिए क्या मैसेज सामने वाले को जाना चाहिए. मैं पूरी तरह कोशिश करती हूं कि शो के निर्माता यानी राजन शाही का जो विजन है मैं उसके मुताबिक अनुपमा का किरदार निभाने में सफल हो पाऊं.. मैं ये किरदार अपनी पूरी मेहनत के साथ करूंगी.
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली ने आगे कहा - मैंने कभी भी उनसे सवाल नहीं किया ऐसा क्यों, वैसा क्यों ? अगर उन्हें उस चीज में विश्वास है तो मुझे भी उस चीज में विश्वास है.. अनुपमा, राजन जी का बनाया गया वह किरदार है जिसे आप सब लोग कनेक्ट कर पाए हैं ,वह उनकी कहानी है. ऐसे में वह जो भी लिखते हैं जो भी वो अनुपमा के किरदार को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं वह उनका फैसला है. मुझे यकीन है कि उन्होंने जो भी अनुपमा के किरदार के बारे में सोचा है वह बिल्कुल ठीक है .मैं उनसे कभी भी सवाल नहीं करती अपने किसी भी सीन को लेकर. मुझे शो में हो रही हर चीज बेहद पसंद है, और मैं हमेशा उसके साथ खड़ी रहूंगी.
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Rajeev Sen ने Charu Asopa के कॉन्टेक्ट में रहने का किया था दावा, अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई