Shraddha Arya On Srivalli Song: यूं तो बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो आती हैं और कब चली जाती हैं पता नहीं चलता. मगर, हाल ही में साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Ajun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की फिल्म 'पुष्पा' रिलीज हुई थी, जिसने आते ही अपना ऐसा डंका बजाया कि इसकी गूंज दुनियाभर में सुनने को मिल रही है. फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक ट्रेंड में आ गए हैं. कई सेलेब्स फिल्म के गाने पर आए दिन रील्स बनाते हैं. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए अब टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी इसमें शामिल हो गईं हैं.
जी हां, 'पुष्पा फीवर' (Pushpa Fever) से एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya) भी बच नहीं सकीं. उन्होंने इस गाने पर बेहद मजेदार परफॉर्मेंस दी है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ एक रील बनाते हुए चलती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में 'श्रीवल्ली' (Srivalli) गाने की धुन बज रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं रेल बनाकर चलते हुए श्रद्धा बीच में लड़खड़ा भी जाती हैं. मगर, उनके इस डांस को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'सबसे बेकार श्रीवल्ली डांस. कृप्या ध्यान न दें.' बताते चलें कि उनका यह अजीबोगरीब श्रीवल्ली परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. वैसे इन दिनों श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर लगातार अपने पोस्ट शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल (Rahul Nagal) संग सात फेरे लिए हैं.
शादी के बाद से ही श्रद्धा की खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस अपनी नजरें बनाए हुए हैं. शादी के बाद श्रद्धा कितनी खुश हैं इसका अंदाजा उनकी तस्वीरों को देख लगाया जा सकता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने वैसे तो कई शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान सीरियल कुंडली भाग्य से मिली है. इसमें उन्होंने प्रीता (Kundali Bhagya Preeta) का किरदार निभाया है.