कर्नाटक बीजेपी ने शेयर किया मुस्लिम महिलाओं का वीडियो, इस एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
दिल्ली चुनाव में मतदान के दौरान कर्नाटक बीजेपी ने मुस्लिम महिलाओं का वीडियो शेयर कर उनपर तंज कसा.इस वीडियो का जवाब देते हुए टी वी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने कर्नाटक बीजेपी पर खुलेआम नफरत फैलाने का आरोप लगाया.
![कर्नाटक बीजेपी ने शेयर किया मुस्लिम महिलाओं का वीडियो, इस एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब Actress Shruti Seth reply to Karnataka BJP for sharing video of Muslim women कर्नाटक बीजेपी ने शेयर किया मुस्लिम महिलाओं का वीडियो, इस एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/09230255/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान दिल्लीवासियों में उत्साह देखने को मिला. वहीं मतदान के दौरान कर्नाटक बीजेपी ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कुछ मुस्लिम महिलाएं वोटर आईडी कार्ड हाथ में लाइन में खड़ी नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कर्नाटक बीजेपी ने कैप्शन लिखा, "कागज नहीं दिखाएंगे हम, अपने दस्तावेज संभालकर रखना, एनपीआर के समय इनकी आपको दुबारा जरूरत पड़ेगी." इस वीडियो के बाद इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं साथ ही कई यूजर्स ने इस वीडियो के लिए बीजेपी की जमकर आलोचना की.
This is an official handle of the ruling party!!!! Bravo! Openly spewing hatred. https://t.co/V3p6EAHpTO
— Shruti Seth (@SethShruti) February 8, 2020
वहीं पापुलर टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी इस वीडियो को लेकर कर्नाटक बीजेपी पर निशाना साधा उन्होंने लिखा, "यह रूलिंग पार्टी का ऑफीशियल हैंडल है. जबरदस्त! खुलेआम नफरत फैला रहे हैं." श्रुति का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ साथ ही यूजर्स ने इस पर कमेंट के जरिए अपनी राय जाहिर की.
श्रुति के अलावा और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कर्नाटक बीजेपी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी साथ ही इस वीडियो कीआलोचना भी की. सेलेब्स के ये ट्वीट और रिएक्शन शनिवार को सोशल मीडिया पर छाए रहे.
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने पूछा- EC अब तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहा? दिल्ली विधानसभा चुनाव: कैलाश विजयवर्गीय बोले- सामान्य तौर पर नतीजे एग्जिट पोल के आसपास ही आते हैं![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)