'शादी' सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि सात जन्मों का बंधन हैं, लेकिन हर बार ऐसा नहीं हो पाता, कई बार दो ऐसे लोग मिल जाते हैं जिनका साथ रहना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में उनका एक दूसरे से अलग हो जाना ही बेहतर होता है. 'ज्योति' और 'वीरा' जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ (Sneha Wagh) की कहानी भी ऐसी हैं. स्नेहा ने दो बार शादी की लेकिन उनकी शादी दोनों बार ही असफल रही. पहले पति ने उनका शारीरिक शोषण किया तो दूसरे ने उन्हें प्रताड़ित किया.


साल 2018 में स्नेहा ने एबीपी न्यूज को अपनी पहली शादी टूटने के बारे में बताया था और अब उन्होंने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी बात की हैं. स्नेहा ने महज19 साल की उम्र में अविष्कार दार्वेकर (Avishkar Darvekar) से शादी की थी. इस शादी में उन्हें डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार होना पड़ा. पहली शादी टूटने पर उन्होंने बताया कि "मैं ये नहीं कहूंगी कि वो एक गलत लड़का था, लेकिन हाँ, वह मेरे लिए सही नहीं था. दो असफल शादियों के बाद मैंने महसूस किया कि पुरुषों को हेडस्ट्रॉन्ग महिलाएं पसंद नहीं हैं. हमारे समाज में धारणा है कि केवल पुरुष ही परिवार की देखभाल कर सकते हैं, लेकिन वह है सच नहीं है. मुझे मालूम है कि मैं अपने परिवार को चलाने में सक्षम हूं."



स्नेहा ने दूसरी बार इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से शादी की जो केवल 8 महीने ही चल सकी. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं, लेकिन कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं. लेकिन वो जल्द ही तलाक ले लेंगे. उन्होंने कहा कि "पहली शादी के वक्त मेरी उम्र काफी कम थी. 7 साल बाद मैंने दोबारा शादी की लेकिन ये मेरा दुर्भाग्य ही था कि मैंने फिर से एक गलत आदमी को चुना." लेकिन अब दो शादियां टूटने के बाद उनका कहना है कि उनकी जिन्दगी में “कोई प्यार नहीं, कोई शादी नहीं.. मैं अब किसी भी चीज के लिए तैयार नहीं हूं"


स्नेहा ने 17 साल की उम्र में मराठी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद वो 'अधूरी एक कहानी', ज्योति और 'वीरा' जैसे सीरियल में दिखाई दी. 


ये भी पढ़ें :-


The Kapil Sharma Show: जब Sidharth Malhotra ने Kapil से पूछा Kiara का मतलब, कॉमेडियन ने दिया शानदार जवाब, देखें Video


Anushka Sharma से शादी करने से पहले Virat Kohli का नाम जुड़ा था इस मॉडल के साथ, किया था 2 साल तक Date