'तुनकमिजाज हैं, एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठे चुके', पति राजीव पर लगाए Charu Asopa ने इल्जाम
Charu and Rajeev Sen: एक बार फिर उनके रिश्ते में खटास की खबरें हैं. बीते दिनों न्यूज थी कि राजीव ने चारु को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है और वहीं चारु ने राजीव संग सारी पिक्चर्स डिलीट कर दी.
!['तुनकमिजाज हैं, एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठे चुके', पति राजीव पर लगाए Charu Asopa ने इल्जाम actress sushmita sen brother rajeev sen and sister in law charu asopa split again 'तुनकमिजाज हैं, एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठे चुके', पति राजीव पर लगाए Charu Asopa ने इल्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/c2724b0b86cdb038a1d741e5504669b11666680043458587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Charu Asopa and Rajeev Sen: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाभी राजीव सेन और चारु असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं. लगातार उनकी लड़ाइयां और पैचअप की खबरें सुनने को मिल रही है. कपल जून 2019 में शादी के बंधन में बंधा था, उसके बाद से कई बार उनके रिश्ते में अनबन की खबरें आ चुकी हैं. दो महीने पहले खबरें थीं कि दोनों रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं और तलाक ले रहे हैं.
हालांकि, कपल ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने के बारे में सोचा और रिश्ते को आगे बढ़ाया. लेकिन अब लगता है कि उनकी शादी को बचाने की सारी कोशिश फेल हो रही है और अब चारु ने तलाक लेने का निर्णय ले लिया है.
राजीव बिना बताए हो जाते हैं गायब: चारु असोपा
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चारु का कहना है कि दिक्कत ये है कि राजीव हर लड़ाई के बाद बिना बताए गायब हो जाते हैं. चारु ने कहा- 'हमारी जब से शादी हुई है तब से हमारे बीच लड़ाइयां हो रही हैं. राजीव हर लड़ाई के बाद हफ्तों और महीनों के लिए गायब हो जाते हैं और मुझे ब्लॉक कर देते हैं. ताकि मैं उन तक पहुंच न सकूं और जान न सकूं कि वो कहां हैं. लॉकडाउन के कुछ दिन पहले वो मुझे तीन महीने के लिए अकेला छोड़ कर चले गए थे. उस वक्त मैं अकेली थी. आखिरी बार वो घर से निकले और दो दिन तक होटल में रहे. मुझे एहसास हुआ कि वो 45 साल के हैं और मैं उन्हें बदल नहीं सकती. हमारे बीच में बहुत सारी दिक्कतें हैं. मैंने सोचा था कि हमारी बेटी जियाना के लिए हमारे बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
चारु ने राजीव पर लगाए आरोप
आगे उन्होंने कहा- 'राजीव तुनकमिजाज हैं, गाली दे चुके हैं और एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठे चुके हैं. जब मैं अकबर का बल बीरबल की शूटिंग कर रही थी तो उन्हें मुझे पर चीटिंग करने का शक भी हुआ था. उन्होंने मेरे को-स्टार्स को मुझसे दूर रहने के लिए मैसेज भी किए. इससे मुझे काम करना मुश्किल हो गया. मुझे लगा कि वो मुझे चीट कर हे हैं, लेकिन ये ऐसा है जिसे में प्रूव नहीं कर सकती.'
चारु ने किराए पर लिया घर
चारु ने आगे कहा- 'ये सबसे बड़ी गलती थी. ये और डर्टी हो जाएगा अगर ये शादी और खींची तो. ये जियाना के लिए टॉक्सिक हो जाएगा. जब मैंने राजीव की चीजों के बारे में अपनी फैमिली को बताया तो उन्होंने कहा कि मैं उससे अलग होने का निर्णय लेकर सही कर रही हूं. मैंने रहने के लिए घर किराए पर ले लिया है. जब मैं मुंबई आउंगी तो सीधे वहीं जाऊंगी. मैं तलाक का प्रोसेस शुरू करूंगी, उम्मीद करती हूं कि इसके लिए वो बिना कोई प्रॉब्लम क्रिएट किए मान जाएगा. मुझे एलिमनी नहीं चाहिए. मैं इस शादी को और खींचना नहीं चाहती. मैं पहले ही साढ़े तीन साल बर्बाद कर चुकी हूं.'
चारु के इल्जाम बकवास: राजीव सेन
राजीव ने भी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने चारु के बिना बताए चले जाने वाले इल्जाम पर कहा- 'ये इल्जाम पूरी तरह से बकवास है क्योंकि वो हर बार जानती थी कि मैं कहां था, यहां तक कि पिछली बार जब मैं दिल्ली में एक डेंटल अपॉइंटमेंट के लिए था तब भी. दरअसल, कई मौकों पर वो मुझे बताए बिना ही मुंबई से निकल चुकी हैं. मुझे उसके ऑनलाइन वीडियोज से पता चला कि वो कहां है.'
'चारु को यूट्यूब की दुनिया से निकलने की जरुरत'
इसके अलावा राजीव ने कहा- 'मैं कभी तलाक नहीं चाहता था. उसे चाहिए था. मैंने उससे शादी की ताकि उसे खुशियां दे सकूं और पूरी जिंदगी के लिए उसका पार्टनर रह सकूं. लेकिन मैं कुछ खुशियां और प्यार डिर्जव करता हूं. चारु को अपनी यूट्यूब की दुनिया से निकलने की जरुरत है और फैमिली की अहमियत देने की जरुरत है.'
ये भी पढ़ें
फीमेल लीड फिल्मों पर लोगों के नजरिए से परेशान हुईं Janhvi Kapoor, बताया ऐसे किया जाता है सलूक!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)