नई दिल्लीः 'द तारा शर्मा शो' के नए सीजन से टीवी पर वापसी करने के लिए तारा शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं. इस शो की होस्ट और फिल्म अभिनेत्री तारा शर्मा का कहना है कि इस बार वह सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों को इस शो में व्यापक रूप से संबोधित करेंगी.
इस शो के पांचवें सीजन के लिए शूटिंग 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इस बार इस शो के गेस्ट में फिल्म अभिनेता सलमान खान और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन, फुटबॉलर सुनील छेत्री और डाउन सिंड्रोम वाले बच्चे के साथ एक परिवार शामिल है.
तारा शर्मा का कहना है कि हमारा मल्टी-प्लेटफॉर्म शो मेरे लिए अपने बच्चों के साथ रहने का और काम करना जारी रखने का एक शानदार तरीका है. अपने शो की निर्माता, होस्ट और सह-निर्माता तारा शर्मा का कहना है कि यह शो बच्चों और परिवारों से जुड़े प्रासंगिक विषयों के बारे में है और इसलिए मैं अक्सर वास्तविक जीवन के अनुभवों और शोध से आकर्षित रहती हूं.
उन्होंने बताया कि इस सीजन में, हमने केवल पैरेंटिंग पर ही नहीं, बल्कि परिवार और सामाजिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करते हुए सकारात्मक बदलाव लाने और उन लोगों की मदद करने के लिए एक मंच बनाने के लिए की सोची है जो असल में मदद मांग रहे हैं.
तारा शर्मा ने कहा कि हमारे शो में शामिल हुए सभी लोगों के प्रति हम बहुत आभारी हैं. यह शो सचमुच मेरे लिए एक और बच्चे की तरह है.
बता दें, 'द तारा शर्मा शो' का पांचवा सीजन 22 दिसंबर से स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा. प्रत्येक एपिसोड को एक थीम के आसपास क्रिएट किया गया है जैसे कि सपने, स्वास्थ्य और फिटनेस, बच्चों और खेल.