स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की ‘उर्मिला मामी’ का किरदार तो आपको याद ही होगा. ये किरदार एक्ट्रेस वंदना विठलानी ने निभाया था. अब जब ये सीरियल एक बार फिर रिबूट होकर ‘तेरा मेरा साथ रहे’ के नाम से लोगों के सामने आना वाला है. ऐसे में वंदना एक बार फिर इसमें आपको दिखाईं देंगी. ये सीरियल जल्द ही टीवी पर दिखाई देगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉकडाउन के दौरान वंदना की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई थीं.


खर्चे पूरे करने के लिए बेची राखी


कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन ने लाखों लोगों का आमदनी पर असर डाला. हिन्दी सिनेमा में भी कई ऐसी कहानियां सामने आईं जिसमें एक्टर्स को तंगहाली के दौर से गुजरना पड़ा. जिन्दगी गुजारने के लिए उन्हें फैंस से मदद तक मांगनी पड़ी. एक्ट्रेस वंदना विठलानी भी इस दौर से गुजर चुकी हैं. वंदना इन दिनों ‘पांड्या स्टोर’ में दिखाई दे रही हैं और जल्द ही उनका सीरियल ‘तेरा मेरा साथ रहे’ भी लोगों के सामने होगा. वंदना ने हाल ही वेब पॉर्टल स्पॉट ब्वॉय से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान उनको भी तंगहाली और पैसे की कमी का दौर देखना पड़ा.


आगे भी जारी रखेंगी काम


इंटरव्यू में वदंना ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सभी के काम पर रोक लग गई. आमदनी तो चली गई लेकिन खर्चे कम नहीं हुए, जिसके बाद उन्होंने घर चलाने के लिए दूसरे काम की तलाश की. वंदना ने हैंड-मेड राखियां बनाना शुरू कर दिया और उन्हें ऑनलाइन बेचने लगीं. उनके पास राखियों के ऑर्डर भी आने लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग भी सीख ली है. वंदना ने कहा कि वो शूटिंग के साथ सेट पर राखियां भी बनाती हैं. भले ही अब उन्हें एक्टिंग का काम मिल गया हो लेकिन अब वो राखियों का काम बंद नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास 20 राखियों का ऑर्डर है.  


आपको बता दें कि ‘तेरा मेरा साथ रहे’ सीरियल 16 अगस्त से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है. इसमें एक बार फिर से रुपल पटेल और जिया मानेक सास बहू के रोल में दिखाईं देगीं


ये भी पढ़ें- 


Gauri Khan ने इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर को किया डिजाइन, देखें तस्वीरें


bhumika Chawla से लेकर Ankita Lokhande तक, जानिए क्यों इन सितारों ने ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर