एक्ट्रेस Veena Kapoor का नहीं हुआ मर्डर, अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ एक्ट्रेस ने दर्ज करवाई शिकायत
Actress Veena Kapoor Is Alive: वीणा कपूर ने मौत की अफवाहों के चलते पुलिस में शिकायत में दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि, इस तरह की खबरें मानसिक शोषण जैसी हैं.
Actress Veena Kapoor Death Hoax: टेलीविजन इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस की झूठी मौत की खबर से हंगामा मच गया है. एक्ट्रेस वीणा कपूर ने सबके सामने आकर इस बात का सबूत दिया है कि वो जिंदा हैं और उनके बेटे ने उनकी हत्या नहीं की है. दरअसल, कुछ दिनों पहले वीना कपूर के निधन की खबर आई थी, कहा जा रहा था कि, एक्ट्रेस के बेटे ने ही उनका मर्डर कर दिया था. हालांकि अब एक्ट्रेस ने खबरों को कोरी अफवाह बताकर खारिज किया है.
वीना कपूर का नहीं हुआ मर्डर
43 साल की एक्ट्रेस वीणा कपूर के निधन की खबर से मीडिया में काफी सनसनी मची थी. ऐसी खबरें थी कि, मुंबई के जुहू में रहने वाली एक्ट्रेस वीना कपूर की उनके ही बेटे सचिन कपूर ने हत्या कर दी थी और शव नदी में बहा दिया था. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को श्रद्दांजलि दी जाने लगी थी. दूसरी ओर यूजर्स एक्ट्रेस के बेटे को जमकर कोसने लगे थे. अब वीना कपूर ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर रोक लगाई है. एक्ट्रेस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचीं.
मौत की खबर के बाद काम मिलना बंद हो गया
पुलिस में शिकायत दर्ज के बाद वीणा कपूर ने इस घटना को एक तरह का मानसिक शोषण कहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो समझ नहीं पा रही हैं आखिर यह कौन कर रहा है और क्यों कर रहा है? वीणा कपूर ने बताया कि वह जिंदा हैं, फिर भी ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं. उनकी मौत को लेकर कुछ पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनसे वह आहत हैं. मौत की खबर आने के बाद से एक्ट्रेस को काम भी मिलना बंद हो गया था.
#WATCH | "If I don't file a complaint now, it will continue to happen with others. It is mental harassment...".
— ANI (@ANI) December 15, 2022
Actress Veena Kapoor reaches the Police station to file FIR against those who spread rumours of her murder by her own son. pic.twitter.com/AcBeSo1rwM
बेटे ने कहा- मैं अपनी मां से प्यार करता हूं
वीणा कपूर ने मीडिया में आकर कहा, 'मैं जिंदा हूं और मेरे बेटे ने मुझे नहीं मारा है.' अगर मैं शिकायत दर्ज नहीं करवाउंगी तो ऐसी घटना किसी के भी साथ हो सकती है, ये एक तरह का मेंटल टॉर्चर है. एक्ट्रेस के बेटे अभिषेक कपूर ने बताया कि, मौत की झूठी खबर के बाद उनके पास फोन और मैसेज आने लगे थे, ऐसी बातें सुनकर उनको गहरा सदमा लगा क्योंकि वह अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और ऐसा कभी सोच भी नहीं सकते."