सुनील ग्रोवर और कुणाल खेमू के कौमेडी शो में नजर आएंगी यह टीवी अभिनेत्री?
इस कॉमेडी शो से कुणाल खेमू टीवी पर अपनी शुरूआत करने वाले हैं. शो का नाम 'कानपुर वाले खुराना' रखा गया है.
टीवी इंडस्ट्री में कई कलाकारों के सामने इस बात की चुनौती होती है कि वह पिछले सीरियल में निभाए गए किरदारों की इमेज से कैसे छुटकारा पाएं. जिसके लिए ये कलाकार अन्य साथी कलाकारों के शो में नजर आते हैं. इस कलाकारों में अदा खान भी एक हैं जिन्होंने कई सीरियल में अलग-अलग किरदरा निभाए हैं. अभिनेत्री 'नागिन', 'परदेस में है मेरा दिल', 'बहने', 'क्राइम पेट्रोल' और 'पालमपुर एक्सप्रेस' में नजर आ चुकी हैं. अदा जल्द ही कलर्स टीवी के शो 'विष या अमृत: सितारा' में नजर आने वाली हैं.
इस शो की स्टोरी विषकन्या की बेटी की कहानी पर आधारित होगी. यह शो इसी महीने ऑनएयर होने वाला है. हालांकि, शो की खबरों के बाद ऐसा बताया जा रहा है कि अदा कुणाल खेमू और सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो में भी नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
जी हां, इस कॉमेडी शो से कुणाल खेमू टीवी पर अपनी शुरूआत करने वाले हैं. शो का नाम 'कानपुर वाले खुराना' रखा गया है. शो में सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में होंगे. शो में अदा खान के ज्वाइन करने के लिए इंडिया फोरम ने पुष्टि की है. अभिनेत्री शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उनके दूसरे शो 'विष और अमृत: सितारा' में शक्ति आनंद, लवीना टंडन और शिल्पा सकलानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.