इस सीरियल के बाद अदा एकता कपूर के कई सीरियल्स में भी नजर आईं. मगर अब तक उनके करियर का सबसे खास शो एकता कपूर का ही सीरियस 'नागिन' साबित हुआ, जहां उन्होंने 'शेशा' के अपने किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी.
अदा सीरियल नागिम में एक नेगेटिव किरदार निभाती दिखाई दीं. फिर भी लोगों ने इस अभिनेत्री के लिए पूरा प्यार कायम रखा. उनका नेगेटिव करिदार नागिन के दूसरे सीजन में काफी खतरनाक हो गया.
9 साल के अपने करियर में अदा ने काफी उतार-चढ़ाव देखे. अदा को जिंदगी में सबसे गहरा झटका तब लगा जब उन्होंने अपनी मां को खो दिया. बहरहाल अदा टीवी के अवाला इंटरनेट पर भी काफी मशहूर हैं. वह अपने चाहने वालों के बीच लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इस वीकेंड्स अदा जी टीवी पर राजीव खंडेलवाल के शो में नजर आने वाली हैं. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के गहरे राज को खोला है. अदा ने बताया कि उन्हें उनके ब्वॉयफ्रेंड ने तीन बार चीट किया मगर उन्होंने उसे माफ कर दिया. अदा ने राजीव के शो में कहा कि प्यार अब उनकी जिंदगी में प्रायऑरिटी नहीं रखता है.