Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' का टीजर देख मुकेश खन्ना का फूटा गुस्सा, बोले- आप कौन होते हैं रामायण के किरदार चेंज करने वाले?
Adhipurush: सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आए हैं.
![Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' का टीजर देख मुकेश खन्ना का फूटा गुस्सा, बोले- आप कौन होते हैं रामायण के किरदार चेंज करने वाले? Adipurush Controversy mukesh khanna slams saif ali khan makers says aap kaun hote hain ramayan ke kirdar change karne wale Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' का टीजर देख मुकेश खन्ना का फूटा गुस्सा, बोले- आप कौन होते हैं रामायण के किरदार चेंज करने वाले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/bd02e79dcea65f9c86114dadb57ac3711664951395052355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Khanna On Adhipurush: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adhipurush) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. टीजर रिलीज होने के साथ ही ये सुर्खियों का हिस्सा बन गया है. फिल्म में रावण के लुक में सैफ अली खान नजर आए हैं. सैफ के लुक की जमकर निंदा की जा रही है. उनके लुक की खिलजी से तुलना की जा रही है. आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक को लेकर कई लोगों के रिएक्शन सामने आ चुके हैं. पहले रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया का रिएक्शन सामने आया था. अब इस पर महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है. मुकेश खन्ना का आदिपुरुष का टीजर देखकर गुस्सा फूटा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर बोला है.
मुकेश खन्ना ने इस फिल्म को लेकर पूरे विवाद पर निशाना साधा है. उन्होंने फिल्म के एक्टर से लेकर मेकर्स तक हर किसी को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा- सैफ अली खान ने कुछ समय पहले बहुत घमंड से कहा था कि मैं रावण का रोल करने जा रहा हूं और मैं इस रोल को ह्यूमरस बनाना चाहता हूं. ठीक है... आपकी इच्छा है, आप कोई भी कैरेक्टर प्ले कीजिए, उस कैरेक्टर को आप कोई भी शेड दीजिए, कोई भी आपको नहीं रोक सकता है. ये एक्टर का खुद का अपना हक होता है. लेकिन अगर आप रामायण की बात करते हैं तो तो जाहिर है आप उसका फायदा उठाना चाहते हैं. आप लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं. हम रामायण लेकर आ रहे हैं तो लोग बोलेंगे कि आइये आपका स्वागत है लेकिन ये कहना कि मैं रावण के किरदार को चेंज करना चाहता हूं तो सही मायने में जो हिंदू होगा उसके कान खड़े हो जाएंगे.
कौन होते हैं किरदार चेंज करने वाले
मुकेश खन्ना ने आगे कहा- मुझे भी लगता है आप कौन होते हैं रामायण के किरदार को चेंज करने वाले? आप अपने धर्म के कैरेक्टर को चेंज करके दिखा सकते हैं. सैफ अली खान ने जो कहा था वो कर दिखाया. सिर्फ सैफ अली खान नहीं बल्कि बाकी किरदार जो आए हैं उन्हें लेकर भी विवाद खड़ा हो जाएगा. मैं उनमें से नहीं हूं जो विवाद क्रिएट करना चाहते हैं. मैं उन लोगों को समझाना चाहता हूं कि आज के इस माहौल में जब जगह-जगह बायकॉट हो रहा है फिल्मों का तो आप लोगों को अंगुली दे रहे हो तो वो पौंचा पकड़ लेंगे.समझदारी क्या आपने अपनी जेब में रख दी है. आप फिर धर्म को विभत्स रुप में दिखा रहे हैं. ना राम, राम दिख रहा है, ना रावण, रावण दिख रहा है. ना हनुमान, हनुमान दिख रहे हैं. कोई कह देगा तो फिर आप कहेंगे अभिव्यक्ति की आजादी है.
हनुमान के किरदार पर कही ये बात
मुकेश खन्ना ने हनुमान के किरदार पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा- हनुमान जी की एक इमेज मन में बसी हुई है. उनकी चालीसा लोगों को याद है. उन हनुमान को आप ऐसा बना देंगे जो इस फिल्म में दिखाया गया है. फिर आप कहेंगे कि ये टीजर है. टीजर आप इसलिए लेकर आते हैं ताकि फिल्म की फील ले सकें. अगर आप इसे आदिपुरुष कहते हैं तो ठीक है क्योंकि आदिपुरुष कोई पुराना व्यक्ति हो सकता है. मगर जब आप इसे रामायण का नाम देते हैं, रावण का लुक देते हैं तो आप रामायण से खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed New Look: ‘दुल्हन’ बनीं उर्फी जावेद, ट्रेडिशनल ड्रेस में देख फैंस के उड़े होश, बोले-सुधर गई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)