Ramayan Vfx: प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 700 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. इस फिल्म में शानदार Vfx यूज किया गया है, जिसमें भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने फिल्म के Vfx की खराब क्वालिटी पर सवाल उठाए थे. इसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स आई कि फिल्म के मेकर्स Vfx को ठीक करने के लिए 100 करोड़ रुपए और खर्च करेंगे.


रामानंद सागर की रामायण थी सुपरहिट


आदिपुरुष रामायण पर बनी है, जिसमें प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता और सैफ रावण के किरदार में नजर आएंगे. आपको बता दें कि 1980 के दशक में छोटे पर्दे पर रामानंद सागर की रामायण एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. उस समय टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस भी नहीं थी और शो का बजट भी काफी कम था. इसके बावजूद यह शो अपनी तगड़ी स्टार कास्ट की वजह से लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था. इसमें अरुण गोविल प्रभु श्रीराम के किरदार में, सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में और दीपिका चिखलिया माता सीता के रोल में थीं.


कैसे शूट हुए रामायण के सीन


अब आदिपुरुष के शानदार Vfx को देखकर लोग सोच रहे हैं कि 80 के दशक में शो के मेकर्स ने किस तरह vfx का इस्तेमाल किया होगा? रामायण के युद्ध वाले सीन कैसे शूट किए गए होंगे?


आज तक से इस बारे में बात करते हुए रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने बताया कि टेक्नोलॉजी के अभाव में जुगाड़ लगाकर शो के सीन शूट किए गए थे. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान कई ट्रिक्स यूज किए गए थे. अगर सुबह सीन की शूटिंग करनी होती थी तो लकड़ियों को जलाने से जो धुआं निकलता था, उसे कुहासा के रूप में दिखाया जाता था.




प्रेम ने आगे बताया कि भगवान शिव के एक सीन के लिए बैकग्राउंड में स्क्रीन रखा गया था, जिसमें अलग-अलग ग्रहों का स्लाइड शो चलता था. उन्होंने बताया कि युद्ध के सीन में तीर का उड़ना और बिजली का चमकना स्पेशल इफेक्ट्स जेनरेटर (SEG 2000) की मदद से शूट किया गया था.


यह भी पढ़ें:


Sushant Singh Rajput Death Anniversary: जब सुशांत ने खुद को चार महीने तक कमरे में रखा कैद, आखिरी वक्त से नहीं है इसका लेना-देना