Aditi Bhatia Unknown Facts: 29 अक्टूबर 1999 के दिन मुंबई में जन्मीं अदिति भाटिया आज की तारीख में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपनों के इसी शहर में ही अदिति की पढ़ाई-लिखाई भी पूरी हुई. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पढ़ाई-लिखाई के साथ ही वह अदाकारी की दुनिया में भी अपना दमखम दिखाने लगी थीं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अदिति भाटिया की जिंदगी के चंद लम्हों से रूबरू करा रहे हैं.
पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थीं अदिति
मुंबई में पढ़ी-लिखी अदिति ने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से 12वीं की थी. वह पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थीं. साथ ही, स्कूल में तो वह टॉपर स्टूडेंट थीं. अदिति को एक्टिंग का काफी शौक था, जिसके चलते वह पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में भी अपना जलवा दिखाने लगीं.
पांच साल की उम्र से करने लगीं एक्टिंग
बता दें कि अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज पांच साल की उम्र में कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले छोटे पर्दे पर सीरियल 'होम स्वीट होम' में करिश्मा का किरदार निभाया था. इसके बाद वह 2008 के दौरान टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई साजना' में नजर आईं. इस शो में उन्होंने तुलसी का किरदार निभाया था.
बड़े पर्दे पर बचपन में ही कर लिया था 'विवाह'
अदिति ने बचपन में ही बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म विवाह में अमृता राव के बचपन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह फिल्म 'शूट आउट एट लोखंडवाला', 'द ट्रेन', 'चांस पे डांस' और 'सरगोशियां' आदि में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं.
छोटे पर्दे पर बिखेर चुकीं 'मोहब्बतें'
बड़े पर्दे पर बाल कलाकार के तौर पर कामयाबी हासिल करने के बाद अदिति भाटिया ने छोटे पर्दे पर वापसी की. उन्होंने साल 2015 के दौरान टीवी शो 'टशन-ए-इश्क' में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया. इस सीरियल में उन्होंने बबली तनेजा का किरदार निभाया. इसके बाद साल 2016 के दौरान वह टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' से जुड़ गईं और रूही भल्ला बनकर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. साल 2019 तक अदिति ने इसी शो में काम किया. एक्टिंग के अलावा अदिति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
'Friends' स्टार Mathew Perry की डूबकर हुई मौत! घर में मिली एक्टर की डेड बॉडी