Aditi Sharma Marriage News: एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि उन्होंने नवंबर 2024 में अभिनीत कौशिक संग शादी कर ली है. लेकिन 4 महीनों के अंदर ही ये शादी टूट गई. अदिति अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा.  इसी सब के बीच में ये खबरें भी आई कि शादी के बाद वो  को-एक्टर Samarthya Gupta को डेट कर रही हैं. जब अभिनीत ने इसके बारे में पूछा तो अदिती ने टालते हुए कहा कि उनकी शादी वैलिड नहीं है और इसे मॉक शूट बताया.


अभिनीत ने किए शॉकिंग खुलासे


अब अभिनीत ने कुछ शॉकिंग डिटेल्स शेयर की हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अदिति और उनकी शादी उनके फ्लैट में हुई थी जिसे उन्होंने साथ में खरीदा था. शुरू में उसके पेरेंट्स इस रिश्ते से खुश थे, लेकिन जब शादी की बात आई तो उन्हें दिक्कत होने लगीं. उन्होंने ये भी बताया कि अदिति ने उन्हें मुंबई छोड़ने की धमकी दी थी और उनके परिवार ने भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.




अभिनीत के पास कॉल आने लगे, जिनमें कहा गया कि हमारे देश से बाहर भी कनेक्शन हैं. अभिनीत ने बताया कि अदिति ने उन्हें अपनी जॉब छोड़ने के लिए कहा था कि वो अदिति का काम संभाल सके. अभिनीत ने ये भी बताया कि उन्हें बहुत गालियां भी दी गईं. वे उसकी बहन के कपड़े फाड़कर कूड़ेदान में फेंकने तक चले गए.


अदिती शर्मा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनके अचानक से शादी करने और फिर शादी टूटने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. अभिनीत ने कहा कि अदिति की मां ने  अपमानजनक व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि वो घरेलू हिंसा जैसी सिचुएशन में फंस गए. 


ये भी पढ़ें- खुली जुल्फें, आंखों पर काला चश्मा और टीशर्ट-ट्राउजर में स्पॉट हुईं नोरा फतेही, सिंपल लुक में भी लगीं बला की हसीन