Aditi Sharma On Abhineet Kaushik: अदिति शर्मा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं और कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. वे रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 की भी कंटेस्टेंट रही थीं. फिलहाल ‘अपोलोना - सपनों की ऊंची उड़ान’ एक्ट्रेस अदिति इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस के पति अभिनीत कौशिक ने उनके बारे में कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं. अभिनित ने अदिति पर अपने को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने का आरोप लगाया है. अभिनीत ने उन पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है. वहीं अब अदिति ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.


अदिति ने पति अभिनीत कौशिक के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
अदिति ने इंडिया फोरम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अगर वह किसी मेल को देखती भी है, उससे बात करती है या फिर उसके साथ घुलती-मिलती है, तो भी अभिनीत उसे अलग-अलग तरह के नाम देता है. इंडिया फोरम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिनीत ने अदिति की सीक्रेट शादी के बारे में खुलकर बात की थी. अदिति ने बताया कि कैसे अभिनीत को हमेशा लड़कों से चैट करने में दिक्कत होती थी.


 अदिति ने बताया, "अगर मैं किसी लड़के से चैट करती हूं तो भी उसे इससे परेशानी होगी. अगर मैं 'दिल' वाला इमोटिकॉन भी लगाऊं तो यह एक बड़ी प्रॉब्लम होगी और जब हम अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए काउंसलर के पास गए तो उसने भी यह कहकर टाल दिया कि यह उसकी इन सिक्योरिटी की भावना है जो उसके दिमाग में चल रही है."


 






पति की वजह से परिवार और दोस्तों से हो रही थी दूर
अदिति ने यह कहा कि 2025 में एक महिला होने के नाते, उन्हें हमेशा अपने को-एक्टर्स और पुरुषों से मिलने-जुलने और बात करने का अधिकार है, जो गलत नहीं है. वह सीमाओं को पार करने या फ़्लर्ट करने की कोशिश नहीं कर रही थी, अभिनीत के दावों पर रिएक्शन देते हुए, अदिति ने खुलासा किया कि एक आदमी कभी भी अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर सवाल नहीं उठाएगा या उस पर उंगली नहीं उठाएगा. उन पर ऐसी बातों का आरोप लगाया गया और उन्हें खुद को महत्वहीन महसूस कराया गया. अदिति ने कहा, "यह क्लियरली दिखाता है कि वह किस तरह का व्यक्ति है और उसकी सोच कैसी है, मैं धीरे-धीरे उसके कारण अपने सभी दोस्तों और अपने परिवार से दूर होती जा रही थी."


अभिनीत ने अदिति  संग अपनी सीक्रेट शादी का किया था खुलासा
अभिनीत ने खुलासा किया था कि अदिति और उन्होंने 12 नवंबर, 2024 को गोरेगांव, मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदही में शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी को काफी लंबे समय तक सीक्रेट रखा था, अभिनीत ने इस बारे में कहा था, “अदिति का कहना था कि अगर मैं शादी करती हूं, तो यह उसके करियर में टैबो है, तो शादी करने से मेरे को काम नहीं मिलेगा, एक बात, और अगर मेरेको काम मिल जाता है, तो बहुत कम बजट में मिलेगा. एक पार्टनर होने के नाते, मैंने हमेशा उसकी बातों को सपोर्ट किया, इसलिए हमने इसे सीक्रेट रखा था.”


ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 27: क्या करके मानेगी 'छावा', 27वें दिन स्त्री 2-गदर 2 को पछाड़ बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म