Aditi Sharma on TV Toxic Work Culture: टीवी की दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस लगती है अंदर से वैसी नहीं है. एक्टर्स को बिना ब्रेक लिए घंटों-घंटों काम करना पड़ता है. हाल ही में एक्ट्रेस अदिति ने टीवी के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर बात की है. 


बता दें कि अदिति को शो कलीरें और रब से दी दुआ के लिए जाना जाता है. 


टीवी में करना पड़ता है घंटों काम


न्यूज 18 से बातचीत में अदिति ने कहा- 'हम शूटिंग में घंटों बितातें हैं. जब हम घर पहुंचते हैं हमारा परिवार सो चुका होता है. आप सिर्फ घर जाते हो, अगर आपके पास खाने के लिए समय है तो खाना खाते और सो जाते हो. सुबह फिर से आप सेम चीज रिपीट करते हो. ये ही दिक्कत है. हमें ऑफ भी नहीं मिलते हैं. कोई पर्टिकुलर डे ऑफ भी नहीं होता है. कभी कभी हमें रात में 9 बजे पता चलता है कि कल आपका ऑफ है. आप अपना कल का दिन प्लान भी नहीं कर सकते हो. ये एक बड़ी दिक्कत है. मुझे नहीं पता कि इसे बदलने के लिए क्या किया जा सकता है.'




एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अपना समय चाहिए


आगे अदिति ने कहा- 'मैं सुबह जल्दी उठने की कोशिश करती हूं. मुझे अपना टाइम चाहिए. मुझे वर्क आउट के लिए समय चाहिए. मुझे और कुछ नहीं तो इंस्ट्राग्राम स्क्रॉल करने के लिए समय चाहिए. मैं प्रोडेक्शन को ये समझाने की कोशिश की है कि मैं 12 घंटे काम कर सकती पर इससे ज्यादा नहीं. मैं ओवरटाइम नहीं कर सकती. मुझे मेरे परिवार के साथ समय बिताना है. मैं अदिति हूं, पूरे दिन एक कैरेक्टर में नहीं रह सकती हूं. अक्सर हम मैनेज कर लेते हैं.' 


अब एक्ट्रेस को शो Apollena: Sapno ki Unchi Udaan में देखा जा रहा है. अदिति ने 2018 में एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्हें शो कलीरें के लिए जाना जाता है. वो ये जादू है जिन का, खतरों के खिलाड़ी 14 में भी नजर आईं.


ये भी पढ़ें- Surbhi Jyoti Wedding Video: सुरभि ज्योति की शादी को हुआ एक महीना, शेयर किया शादी का खूबसूरत वीडियो, हर रस्म की दिखाई झलक