Happy Birthday Aditya Narayan: आदित्य नारायण बॉलीवुड में एक ऐसा नाम हैं जिन्हें फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए कडी मेहनत से गुजरना पड़ा. एक चाइल्ड सिंगर से लेकर म्यूजिशियन और टीवी शोज़ के होस्ट होने तक उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे होने के बावजूद उन्होने कभी पिता के नाम का सहारा नहीं लिया.


आदित्य नारायण का जन्म 6 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ. उनके पिता बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण थे. आदित्य ने मुंबई के उत्पल संघवी स्कूल पढ़ाई की. इस के बाद उन्होंने शास्त्रीय संगीत में डिप्लोमा हासिल किया.


आदित्य ने बहुत छोटी सी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. 1996 में फिल्म ‘मासूम’ में उन्होंने गाना गाया ‘छोटा बच्चा जान के हमको’ ये गाना इतना हिट हुआ कि उन्हें इसके लिए बचपन में ही अवॉर्ड मिला. बतौर चाइल्ड सिंगर आदित्य ने करीब 100 से ज्यादा गाने गाए. बड़े होने बाद भी उन्होंने अपना सफर जारी रखा, लेकिन उन्हें इतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई. 


इसके बाद आदित्य ने टीवी शो होस्ट में हाथ आजमाया. आदित्य ने 2007 में ‘सारेगामापा’ शो होस्ट किया जिसकी काफी तारीफ हुई. इसक बाद तो उन्होंने एक के बाद एक कई सिंगिंग रियल्टी शोज होस्ट किए. इन दिनों भी वो सोनी टीवी का शो ‘इंडियन आइडल 12’ होस्ट कर रहे हैं. एक सिंगर से ज्यादा आदित्य को अब एक होस्ट के रूप में पहचाना जाता है. बतौर होस्ट उन्होंने ‘खतरा..खतरा..खतरा..’, ‘किचन चैंपियन’, ‘एंटरटेनमेंट की रात’, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ जैसे शो भी होस्ट किए हैं.


आदित्य ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. उन्हें पहली बार आमिर खान की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में देखा गया था. इसके बाद 2010 में उन्होंने ‘शापित’ फिल्म से बतौर हीरो डेब्यू किया. लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई. आदित्य इसके बाद फिल्मों में नहीं दिखाई दिए.


आदित्य ने साल 2019 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया. अपने शानदार स्टंट के दम पर वो इस शो में वो पहले रनर अप रहे.