Aditya Shukla On Sidharth Shukla Death: 2 सितंबर 2021 वह मनहूस दिन था, जब ‘बिग बॉस 13’ के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था. उनके अचानक निधन ने पूरे देश को चौंका दिया था. उनके परिवार और फैंस को इससे बड़ा सदमा लगा था. उनके निधन के 10 महीने बाद अब उनके भाई व एक्टर आदित्य शुक्ला (Aditya Shukla) ने सिद्धार्थ के बारे में बात की है.
साल 2015 में सीरियल ‘जब जब बाहर आए’ से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अभिनेता आदित्य शुक्ला, सिद्धार्थ शुक्ला के चचेरे भाई हैं. हाल ही में, आदित्य ने ‘ईटाइम्स’ के साथ बातचीत में बताया कि, सिद्धार्थ के निधन से पहले आदित्य ने उन्हें फोन किया था. एक्टर ने कहा, “मैंने उन्हें फोन किया था, लेकिन वह अपने काम में व्यस्त थे, इसलिए हम बात नहीं कर सके. काश हमने उस दिन बात की होती. हालांकि, यह भगवान की इच्छा थी और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. मुझे कभी-कभी लगता है कि, वह अभी काम के सिलसिले में विदेश गया है और जल्द ही लौटेगा. हम दोनों प्राइवेट पर्सन रहे हैं, इसलिए हमने कभी भी एक-दूसरे के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात कर रहा हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि सिद्धार्थ का एक बड़ा परिवार है.”
‘नागमणि’ फेम एक्टर आदित्य शुक्ला ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ से एक्टिंग की बारीकियों के बारे में पूछते थे. उन्होंने कहा, “मुझे आज भी याद है, कई साल पहले मेरी मां का ऑफिस सिद्धार्थ के घर के ठीक सामने था और जब भी मैं मां से मिलने जाता, मैं उनके घर जाता और उनके साथ समय बिताता. जब हम छोटे थे, हम साथ में कुछ अच्छे पल बिताते थे. बाद में जब वह अपने काम में व्यस्त हो गए, तो हमें एक साथ ज्यादा समय नहीं मिला, लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे के लिए थे. एक्टिंग में आने से पहले मैं उनसे पूछता था कि, शोबिज में आने पर उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. तब वह मेरा मार्गदर्शन करते थे.”
यह भी पढ़ें
Deepesh Bhan Passes Away: 'भाबी जी घर पर है' फेम दीपेश भान का निधन, क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे
Anupamaa Latest Promo: पति अनुज के सारे सपने पूरे करना चाहती है अनुपमा, पर क्या किस्मत देगी साथ?