Aditya Singh Rajput Death: पॉपुलर एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत का 22 मई को उनके अंधेरी स्थित घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था. एक्टर अपने घर के वॉशरूम में बेहोश पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.


शुरुआती रिपोर्ट में आदित्य की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज बताई गई थी हालांकि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी ताकि यह पता चल सके कि आदित्य की मौत किस वजह से हुई.  32 साल के दिवंगत एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है हालांकि पुलिस ने इसे रिजर्व रखा है.


आदित्य सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट रखी गई है रिजर्व
आदित्य की मौत के बाद पुलिस को उनके घर पर कुछ दवाएं भी मिलीं थी जिन्हें वे जांच के लिए ले गए हैं. वहीं  पुलिस ने खुलासा किया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट डॉक्टर ने रिजर्व रख ली है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा, "एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम किया गया हैय डॉक्टरों ने मौत के कारण की रिपोर्ट रिजर्व में रखी है. उनके विसरा का नमूना फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. उनका शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले कर दिया गया है."


बता दें कि मंगलवार शाम को एक्टर का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया था. रोहित के वर्मा, राजीव अदतिया, और हर्ष राजपूत सहित कई सेलेब्स एक्टर के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे थे.


ड्रग ओवरडोज से मौत रुमर्स पर आदित्य की मां ने किया रिएक्ट
आदित्य की मां उषा राजपूत सोमवार रात दिल्ली से मुंबई आई थीं. उन्हें अंतिम संस्कार में रिश्तेदारों के साथ देखा गया जो उन्हें सांत्वना दे रहे थे. वहीं एक्टर की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज की खबर पर रिएक्टर करते हुए उषा राजपूत ने मीडिया से कहा, "इस तरह के अनवेरिफाइड दावे करके वे मेरे बेटे और मेरे परिवार का नाम बदनाम कर रहे हैं. यह एक क्रूर काम है." उन्होंने सोमवार दोपहर को आदित्य के साथ अपनी आखिरी बातचीत को भी याद किया था.


ये भी पढ़ें: - KKK13: रोहित शेट्टी के शो में होगा पहला एलिमिनेशन, 'कुंडली भाग्य' फेम इस एक्ट्रेस पर गिरेगी गाज!