Aditya Singh Rajput Death: आदित्य ने 17 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत, आज पंचतत्व में विलीन होंगे एक्टर
Aditya Singh Rajput Death: एक्टर आदित्य सिंह राजपूत के निधन से हर कोई सदमें में हैं. 32 साल की उम्र में आदित्य ने काफी नाम कमा लिया था. वहीं उनके निधन पर तमाम सेलेब्स दुख जाहिर कर रहे हैं.
![Aditya Singh Rajput Death: आदित्य ने 17 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत, आज पंचतत्व में विलीन होंगे एक्टर Aditya Singh Rajput Death funeral celebs reaction career films serial every details know here Aditya Singh Rajput Death: आदित्य ने 17 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत, आज पंचतत्व में विलीन होंगे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/8c0cf8af111dc365726efd5135e28eb41684814102653209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditya Singh Rajput Death: फेमस एक्टर, मॉडल और फोटोग्राफर आदित्य सिंह राजपूत टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा थे. एक्टर सोमवार को अंधेरी स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत मिले थे. वह कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और उन्होंने कई प्रोजेक्ट में काम किया. 32 साल के आदित्य की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को सन्न कर दिया है.
आदित्य का आज होगा अंतिम संस्कार
इस मामले की जांच कर रही पुलिस का शुरुआती तौर पर मानना है कि आदित्य सिंह राजपूत की उनके अंधेरी अपार्टमेंट में कथित रूप से फिसलने और बाथरूम में गिरने के बाद मौत हुई है.आज 11 बजे सिद्धार्थ अस्पताल में आदित्य का पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिवार की मंजूरी पर आज ही अंतिम संस्कार होगा . वहीं एक्टर के निधन से टीवी इडस्ट्री भी सदमे में डूब गई है. तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर आदित्य के यूं चले जाने पर शोक जाहिर कर रहे हैं.
अशोक पंडित ने ट्वीट कर आदित्य के निधन पर जताया शोक
आदित्य के निधन पर शोक जताते हुए फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ''यह चौंकाने वाला है। इस पर विश्वास नहीं कर सकता. एक मस्ती पसंद लड़का, एक बहुत अच्छा एक्टर आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार के प्रति दुख और संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.”
It’s shocking .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 22, 2023
Can’t believe this .
A fun loving guy , a very good actor Aditya Singh Rajput is found dead at his apartment in Andheri area. Body sent for post-mortem.
Have no words to express my sorrow and condolences to the family .
ओम शान्ति !
🙏 pic.twitter.com/A1Whw84NZQ
वरुण सूद ने भी आदित्य के निधन पर जताया शोक
स्प्लिट्सविला में नजर आए वरुण सूद ने भी आदित्य की मौत पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ""आदित्य सिंह राजपूत के बारे में अभी-अभी खबर सुनी... इसने मुझे सचमुच हिला दिया. मुझे पता है कि मैं एमटीवी के दिनों में कुछ लोगों को छोड़कर किसी के भी कॉन्टेक्ट में नहीं हूं... लेकिन मुझे उम्मीद है कि हर कोई सुरक्षित और स्वस्थ है..."
Just heard the news about Aditya Singh Rajput..
— Varun Sood (@VSood12) May 22, 2023
It really shook me.
I know im not in touch with anyone from MTV days except a few..but i hope everyone is keeping safe and healthy…
आदित्य की मौत से सदमे में हैं रुपल त्यागी
ई टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने कहा, "यह मेरे लिए चौंकाने वाली खबर है. वास्तव में, मैं अभी भी लोगों को फोन करने और यह समझने की कोशिश कर रही हूं कि क्या खबर सच है. यह झूठ है, मैं हाल ही में एक पार्टी में उनसे मिली थी और अब मैं अब मुझे ये सुनने को मिल रहा है.लाइफ अनप्रिडिक्टेबल है. मुझे अभी भी नहीं पता कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ"
आदित्य को स्प्लिट्सविला 9 से मिली थी पॉपुलैरिटी
बता दें कि आदित्य सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थे और वे फैंस के लिए रेग्यूलर बेस पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट और तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते थे. स्प्लिट्सविला 9 में भाग लेने के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. हालांकि वह कुछ समय से वे टेलीविजन और फिल्मों से दूर थे.
करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी
जहां दिवंगत एक्टर का परिवार उत्तराखंड से ताल्लुक रखता था तो वहीं आदित्य सिंह राजपूत का जन्म दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी. एक्टर बनने के लिए आदित्य मुंबई आए थे और शुरुआती दिनों में अपनी मां के साथ रहे. इन सालों के दौरान उन्होंने टीवी शो और फिल्मों में आने से पहले कई कॉलेज शो में परफॉर्म किया और कई टीवी एड भी किए.
आदित्य ने कईं टीवी शो और फिल्मों में किया था काम
आदित्य ने 'क्रांतिवीर', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'यू मी और हम' और कई फिल्मों में काम किया . अजय देवगन-काजोल की फिल्म ‘यू मी और हम में’, आदित्य को अमन मेहरा के रूप में देखा गया था. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शो किए. इनमें CIA (CAMBALA इन्वेस्टिगेशन एजेंसीज) में आदित्य को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था. आदित्य ने 2016 में रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 9 में भाग लिया जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. 26 प्रतियोगियों में से सीजन के विजेता गुरमीत सिंह रहल और काव्या खुराना थे. फिल्मों और टीवी शो के अलावा, आदित्य सिंह राजपूत ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया. 2010 में,उन्हें श्वेता कोठारी के साथ ‘तुमसे मरना है’ में देखा गया था.
फिल्मों और टेलीविजन में अपने करियर के अलावा, आदित्य ने हाल ही में 'पॉप कल्चर' ब्रांड के साथ अपनी एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी भी शुरू की थी. वह इस ब्रांड के तहत एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर पहचान बना रहे थे. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ब्रांड अच्छा परफॉर्म कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput की मौत की खबर सुन सन्न रह गईं रूपल त्यागी, एक्ट्रेस ने बताया कब हुई थी आखिरी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)